फोटो तलवार बाजी करते खिलाड़ी
कुड़ू. केन्द्रीय महावीर मंडल कुड़ू के द्वारा रामनवमी के मौके पर बाजारटांड़ स्थित मेला टांड़ में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अविराम कालेज आफ एजुकेशन टिको कुड़ू के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती ने कहा कि रामनवमी का त्योहार कई संदेश देता है. रामनवमी के मौके पर भगवान राम को जन्मोत्सव मनाया जाता है. रामनवमी के दिन ही भगवान राम का जन्म हुआ था. केन्द्रीय महावीर मंडल ने बेहतर कार्य किया साथ ही शहरी क्षेत्र में निकलनेवाली शोभायात्रा का बेहतर संचालन करते हुए खिलाड़ियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच दिया. इससे पहले सभी अतिथियों का केन्द्रीय महावीर मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया. अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के शोभायात्रा में शामिल 28 अखाड़े के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. तलवार बाजी प्रतियोगिता में प्रथम कुंदों अखाड़ा के दीपिका कुमारी तथा शीतल कुमारी द्वितीय बजरंग दल बाजारटांड़ अखाड़ा के श्रवण कुमार तथा रेखा कुमारी तृतीय बरवा टोली अखाड़ा के राहुल प्रजापति लाठी भांजने में प्रथम केन्द्रीय महावीर मंडल के बबलू पासवान द्वितीय बजरंग दल बाजारटांड़ अखाड़ा के नैतिक ताम्रकार तथा तृतीय टाटी झबरा टोली अखाड़ा के अखिलेश पासवान भाला प्रतियोगिता में प्रथम पंडरा अखाड़ा के राजा महली द्वितीय हनुमान संध रामनगर अखाड़ा के लोचन बैठा तथा तृतीय टाटी अखाड़ा के मोहन राम बैंड बाजा प्रतियोगिता में प्रथम पंडरा अखाड़ा द्वितीय बरवा टोली अखाड़ा तृतीय किशोरपुर अखाड़ा तथा चतुर्थ ब्लाक मोड़ अखाड़ा, झांकी प्रतियोगिता में प्रथम केन्द्रीय महावीर मंडल द्वितीय पंडरा अखाड़ा तथा तृतीय बरवा टोली अखाड़ा की टीम रही. इसके अलावा झांकी में शामिल राम भक्त हनुमान में नवल बैठा, अनस रजक माता सीता में शिवानी कुमारी को बेहतर झांकी के लिए सम्मानित किया गया. मंच संचालन रामखेलावन राम,संजय चौधरी तथा अमित कुमार राज ने जज की भुमिका कुलदीप उरांव, संतोष प्रसाद ने निभायी. अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता के मौके पर अविराम के सचिव इंद्रजीत कुमार भारती जिला आपूर्ति पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल सीओ मधुश्री मिश्रा थाना प्रभारी मनोज कुमार अवर निरीक्षक दिनेश कुमार, हेमंत कुमार, राजकुमार बैठा, लवकुश सिंह, अविनाश सिंह, प्रेम प्रकाश, ओमकार कुमार, सलीम अमीर केन्द्रीय सरहुल संचालन समिति के अवधेश उरांव, जतरू उरांव, विश्राम उरांव, मन किशोर राम तथा अन्य शामिल थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में केन्द्रीय महाबीर मंडल के अध्यक्ष लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, राजू कुमार रजक, अभिषेक कुमार रिंकू संजय चौधरी, मदन यादव, ब्रजेश कुमार, दीपक पासवान, अमित कुमार बंटू, आनंद कुमार यादव, रवि कुमार, सुबोध पासवान जंगलू, सरजु कुमार साहू, शुभम लोहरा,ओम कुमार, अजय वर्मा, आकाश कुमार राजा , रामखेलावन राम, रौशन कुमार, विपिन कुमार व आकाशदीप, धीरज प्रसाद साहू, रवि पासवान, विश्वजीत भारती, अजय सिंह, आर्यन पासवान, राजेश प्रसाद, विपिन कुमार, रौनक कुमार, विपुल कुमार, विपिन यादव, उदय यादव, लाल विकास नाथ शाहदेव, रामप्रवेश पाहन, सुजीत रजक, आकाश बैठा, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, बरूण बैठा तथा अन्य का मुख्य योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है