15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राथमिकता के आधार पर हो रहा है क्षेत्र का विकास

नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत हिंडालको ऑफिस के पीछे कटहल टोली वार्ड नंबर 7 के मोहल्लेवासी दो दिन पूर्व लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत की आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात किया था.

लोहरदगा.नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत हिंडालको ऑफिस के पीछे कटहल टोली वार्ड नंबर 7 के मोहल्लेवासी दो दिन पूर्व लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत की आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात किया था. साथ ही उन्हें बताया था कि इस बस्ती में नाली नहीं होने कारण घरों का पानी सड़क में जमा हो जाता है. जिसके कारण जनता को आगमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मुहल्ले वासियों ने सांसद से शीघ्र नाली निर्माण की मांग किए थे. सांसद के निर्देश पर उनके निजी सचिव आलोक कुमार साहू नगर परिषद के प्रशासक को लेकर आज कटहल टोली पहुंचकर मोहल्लेवासियों से मुलाकात कर सड़क में जमी पानी के साथ-साथ नाली का निर्माण कहां से होगा उसका मुआयना किये. इस दौरान मोहल्लेवासियों ने वैपर लाइट जो कई वर्षों से खराब पड़ा है, उसे ठीक करने के साथ-साथ पेयजल की समस्याओं को लेकर पाइपलाइन बिछाने की मांग किये. मौके पर आलोक कुमार साहू ने कहा कि सांसद जन समस्याओं के निदान हेतु कृत संकल्पित है. सांसद सभी क्षेत्रों में जनसमस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर कर रहे हैं. मौके पर नीलमणि देवी ,संगीता बाखला ,छोटू उरांव,मनोज टोपनो, सुदेश साहु,पुरन उरांव ,विमल उरांव, गोपाल उरांव, वीरेंद्र उरांव ,रोशनी उरांव, सीमा उरांव प्रताप उरांव सहित अनेक मोहल्लेवासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel