14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट के आदेश पर रैयत को सौंपी गयी अधिग्रहित फसल

कोर्ट के आदेश पर रैयत को सौंपी गयी अधिग्रहित फसल

किस्को़ प्रखंड के नारी नवाडीह गांव में लंबे समय से चल रहे जमीन विवाद के बीच बुधवार को प्रशासन ने अधिग्रहित धान की फसल वास्तविक रैयत के वारिस को सौंप दी. यह कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) लोहरदगा के आदेश पर किस्को अंचल अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की गयी. क्या था मामला : जानकारी के अनुसार, मौजा नारी नवाडीह (खाता संख्या 85, प्लॉट 784, रकबा 65 डिसमिल) स्थित भूमि पर स्वर्गीय कलेश्वर साहू के पुत्र अनिल साहू वर्षों से खेती करते आ रहे थे. चालू वर्ष में भी उन्होंने धान की फसल लगायी थी. इसी बीच नीतिका कुमारी (पिता विनय साहू) ने उक्त भूमि पर आपत्ति दर्ज करायी थी. विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने धारा 144 लागू करते हुए फसल को अपने अधिग्रहण में ले लिया था. न्यायालय के आदेश पर हुई सुपुर्दगी : मामले की सुनवाई के बाद एसडीओ कोर्ट ने 16 दिसंबर 2025 को आदेश पारित कर फसल वास्तविक कब्जाधारी रैयत को लौटाने का निर्देश दिया. इसी आलोक में सात जनवरी 2026 को सीओ ने विधिवत रूप से धान अनिल साहू को सुपुर्द कर दिया. न्याय मिलने पर अनिल साहू ने न्यायालय और प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है. पौधों की सुरक्षा और फसलों को कीटों से बचाने की जानकारी दी

किस्को. पेशरार प्रखंड के हेसाग पंचायत अंतर्गत ग्राम गड़कसमार में फसल सुरक्षा विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन मास्टर ट्रेनर ने किसानों को पौधों की सुरक्षा और फसलों को कीटों से बचाने के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान पपीते और बैंगन की उन्नत खेती के साथ-साथ जैव आधारित कीटनाशक बनाने की विधि सिखायी गयी. किसानों को जीवामृत, वर्मी कंपोस्ट और फफूंदनाशी तैयार करने तथा उनके सटीक प्रयोग के बारे में विस्तार से बताया गया. इसमें सहायक तकनीकी दिनेश चंद मास्टर ट्रेनर, प्रगतिशील किसान, ग्राम प्रधान, कृषक मित्र, बीटीएम और किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel