लोहरदगा. लोहरदगा स्थित तेली धर्मशाला में मंगलवार को छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला समिति की बैठक हुई. जिला अध्यक्ष प्रो शिव दयाल साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आगामी 18 फरवरी 2026 को प्रस्तावित तेली महाधिवेशन की सफलता पर गहन विचार-विमर्श किया गया. समाज के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि इस महाधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड का सघन दौरा किया जायेगा और समाज के लोगों को एकजुट किया जायेगा. रणनीति के तहत सबसे पहले कुड़ू प्रखंड के सुकुमार गांव में समाज की बैठक होगी. इसकी जिम्मेदारी दिलीप साहू को सौंपी गयी है. बैठक में यह भी तय हुआ कि महाधिवेशन से पूर्व 18 जनवरी को लोहरदगा तेली धर्मशाला में भव्य ””””तेली खिचड़ी”””” कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें सभी प्रखंडों के स्वजातीय बंधुओं को आमंत्रित किया जायेगा. इस दौरान जिला समिति के पदाधिकारी जनसंपर्क अभियान चलाकर समाज की मजबूती पर जोर देंगे. बैठक में सोहन साहू, मनोज साहू, लखपति साहू, विदेशी साहू, मुकेश साहू, बजरंग साहू, सत्यनारायण साहू, अजय मधुर, दिलीप साहू, दीपक साहू, भुनेश्वर नायक आदि मौजूद थे. वारंटी गिरफ्तार, जेल
कुड़ू़ थाना क्षेत्र के पंडरा गांव निवासी वारंटी सफाजुल पवरियां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सफाजुल पवरियां को गिरफ्तार करते हुए लोहरदगा जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

