23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को मिला तकनीकी मार्गदर्शन

वैज्ञानिकों की टीमों ने किसानों के बीच जाकर प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान चलाया.

किस्को. 29 मई से 12 जून तक चल रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत दूसरे दिन किस्को प्रखंड के होंदगा, दरंगाटोली और लालपुर समेत जिले के विभिन्न गांवों में आइसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) से आयी वैज्ञानिकों की टीमों ने किसानों के बीच जाकर प्रशिक्षण व जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के दौरान वैज्ञानिक पीयूष पुष्कर, डॉ. सुषमा सरोज सुरीन, हेमंत कुमार पांडेय, एलिशमा खाखा, रेशमा सिंदे, डॉ. नंदकिशोर, राकेश रंजन, डॉ. भारती, रीना कमल, शुभम कुमार, कौशिक चटर्जी, मनीष कुमार सिंह, पंकज सिंह और राणा अमित शर्मा ने किसानों को फसल चयन, संतुलित उर्वरकों के उपयोग, तथा सॉयल हेल्थ कार्ड की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी. नयी तकनीक व योजनाओं की मिली जानकारी टीम ने किसानों को सरकारी योजनाओं, कृषि की नयी तकनीकों, और समसामयिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान के सुझाव दिये. इस दौरान किसानों से फीडबैक भी लिया गया, ताकि जमीनी स्तर पर समस्याओं को समझकर उचित समाधान सुनिश्चित किया जा सके. अभियान में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राणा अमित कुमार शर्मा, जनसेवक अभिषेक एक्का, पंचायत सहायक लाल रोबिन कुमार नाथ शाहदेव, और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel