23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस

सदर प्रखंड स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया.

लोहरदगा. सदर प्रखंड स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. उसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया. जिसमें कक्षा पांचवीं के विद्यार्थियों के द्वारा गुरु ब्रम्हा गुरु बिष्णु गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. नर्सरी यूकेजी के बच्चों ने बमबम भोले पर नृत्य कर सबके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर कुमार साहू ने शिक्षक दिवस के बारे में बच्चों को बतलाते हुए कहा कि शिक्षकों को विशेष सम्मान देने के लिये शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर विद्यालय कि शिक्षिकाएं सुमन गुप्ता, किरण ज्योति लकड़ा, पूजा मिंज, खुशबू कुमारी, मैरि गौत्री एनम मिंज, रजनी कुमारी और विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे. हमारे देश में गुरु का स्थान माता पिता से भी ऊपर है कैरो लोहरदगा. प्रखंड के डॉ अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय कैरो, राजकीय मध्य विद्यालय कैरो,नव उत्क्रमित उर्दू उच्च विधालय गराडीह,हनहट विद्यालय,नगजुवा एवं विभिन्न विद्यालयों मे शिक्षक दिवस मनाया गया.इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रधानाध्यापक गणेश कुमार शास्त्री ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति स्व.सर्व पल्ली डॉ. राधा कृष्णन शिक्षक पद से लेकर उप उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन हुए, जो देश के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में गुरु का स्थान माता पिता से भी ऊपर है. शिक्षक खुद जल कर छात्रों के जीवन में ज्ञान का दीपक जलाते हैं. शिक्षक मार्गदशक होते हैं जो छात्र छात्रओं को सफलता के ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, वे हमें सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण पाठ भी सिखलाते हैं. शिक्षक के बिना जीवन अधूरा है. मौके पर देवनंदन नायक, मनीष बाखला, शैलेन्द्र कुमार, जितेंद्र भूषण, आनंद कुमार दुबे, पवन कुमार भगत, राजेश साहू, सयुम अंसारी, गोबरधन उरांव, अमित लकड़ा, नीति लकड़ा, ममता उरांव, बिनोद सिंह आदि उपस्थित थे. ..शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया बिना ज्ञान जीवन संभव नहीं है फोटो. कार्यक्रम का शुभारंभ करती शिक्षिकाएं लोहरदगा. रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर पावरगंज के प्रांगण में डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल एवं प्रधानाध्यापिका सुधा देवी ने मां सरस्वती, ओमकार और भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सुधांशु कुमार ने बच्चों को बताया कि माता-पिता सबसे बड़े गुरु हैं. पहला ज्ञान मां-बाप से ही मिलता है. बिना ज्ञान जीवन संभव नहीं है. विद्यालय में ज्ञान के साथ संस्कार भी बच्चों को सिखाया जाता है हमारे जीवन में माता-पिता के साथ गुरु की भी अहम भूमिका होती है. विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल ने कहा कि बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व समझना चाहिए और शिक्षक को सिर्फ शिक्षक दिवस के दिन ही नहीं, बल्कि हर रोज उन्हें सम्मान देना चाहिए. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुधा देवी ने कहा कि शिक्षक को हर एक बच्चों को एक समान नजर से देखना चाहिए. जिन बच्चों में कोई कमी है, उन्हें अधिक ध्यान देना चाहिए. कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान के साथ सभी शिक्षकों का स्वागत किया. बच्चों ने शिक्षक की क्या भूमिका है उसके बारे में सभी को बताया. इसके बाद बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल, प्रधानाध्यापिका सुधा देवी ,आचार्य जनार्दन सिंह, सुधांशु कुमार, आचार्या सुनीता सिंह, कोमल वर्मा, पिंकी कुमारी, सोनू भगत, आरती सिंह, मालती देवरिया, किमी कुमारी एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे. .शिष्य के जीवन में गुरु का योगदान बहुमूल्य : जतरु उरांव. फोटो.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते मुखिया. किस्को. किस्को क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. भारी बारिश के बीच शिक्षक दिवस में विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा गया. क्षेत्र के राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेठहठ, मध्य विद्यालय जनवल व अन्य विद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. मध्य विद्यालय किस्को में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परहेपाठ पंचायत के मुखिया जतरु उरांव मौजूद रहे. जिनका स्वागत बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया.वहीं अतिथियों व शिक्षको द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. मौके पर छात्र छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया. हालांकि बारिश के कारण कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हुई लेकिन बारिश के बावजूद कार्यक्रम को बेहतर बनाने में विद्यार्थियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी.मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा गीत संगीत नृत्य एवं एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मौके पर मुखिया जतरु उरांव ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है.और आज भी यह कायम है.उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया.मुखिया ने कहा कि छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने आगे चल के लक्ष्य तक पहुंचाने में शिक्षक का योगदान बहुमूल्य हैं. गुरु के बिना लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता. मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने का प्रण लिया गया. साथ ही अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित,भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देने की शपथ ली गयी. मौके पर प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ शाहदेव ने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है.लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है.जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे. मौके पर प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार नाथ साहदेव,शांति कुमारी,सिक्षक सिंकू प्रसाद केसरी,संजय कुमार,अरविंद कुजूर,ग्रामीण वासुदेव उरांव,मंगल महतो,व अन्य मौजूद रहे. ..छात्र छात्राओं ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस. फोटो. उद्घाटन करते लोग सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सभी का मन मोह लिया. साथ ही छात्र छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया. क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे बच्चियों द्वारा गीत संगीत के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं का भव्य स्वागत किया गया.तथा शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं द्वारा डॉ सर्वपल्ली के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिये छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय में और संस्थानों में बहुत ही आकर्षक तरीके से मंच सजाया गया था. मौके पर छात्र छात्राओं को शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर सभी विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें