लोहरदगा़ नया वर्ष नयी उम्मीदें, नये सपनों और सकारात्मक बदलाव का संदेश लेकर आता है. ऐसे में नये वर्ष पर संकल्प लेना सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि अपने जीवन और समाज को बेहतर बनाने का अवसर भी है. यदि संकल्प सही दिशा में हों तो उनका असर पूरे समाज पर पड़ता है. सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि नये वर्ष में सबसे पहला संकल्प स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का होना चाहिए. नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और नशे से दूरी रखकर स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी जरूरी है. श्री भगत ने कहा कि शिक्षा और संस्कार को लेकर भी संकल्प जरूरी है. बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना, उन्हें नैतिक मूल्यों से जोड़ना और डिजिटल साधनों का सही उपयोग सिखाना भविष्य की मजबूत नींव रखेगा. वहीं, सामाजिक सौहार्द बनाये रखना, जाति–धर्म से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना भी समय की मांग है. इसके अलावा स्थानीय विकास के लिए ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वह्न, सरकारी योजनाओं का सही लाभ लेना और दूसरों को जागरूक करना भी नये वर्ष का अहम संकल्प होना चाहिए. नया साल तभी सार्थक होगा जब हम सिर्फ खुद के लिए नहीं, बल्कि समाज और देश के लिए भी बेहतर बनने का संकल्प लें. छोटे-छोटे प्रयास मिलकर बड़े बदलाव ला सकते हैं .यही नये वर्ष का सच्चा संदेश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

