लोहरदगा़ राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर राज्य में शिक्षा की स्थिति और शिक्षित समाज के निर्माण पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए नये प्रयोगों की आवश्यकता है. ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और वहां के विद्यार्थियों को बेहतर अवसर देने पर भी विचार-विमर्श हुआ. चर्चा के दौरान राज्य से विद्यार्थियों के पलायन का मुद्दा भी उठाया गया. श्री साहू ने कहा कि उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों का बाहर जाना अभिभावकों पर दोहरा बोझ डालता है. अगर राज्य में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो तो पलायन रोका जा सकता है. इस पर राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में उच्च शिक्षा को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और दिये गये सुझावों पर अमल किया जायेगा. श्री साहू ने लोहरदगा स्थित बलदेव साहू महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की ओर भी राज्यपाल का ध्यान आकर्षित किया. राज्यपाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि लोहरदगा समेत राज्य के सभी हिस्सों में उच्च शिक्षा की कमियों को दूर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई कदम उठा रही है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

