लोहरदगा़ शिक्षा विभाग के तत्वावधान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2025-26 के प्रथम चरण की ताइक्वांडो और बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, नदिया हिन्दू, लोहरदगा में किया गया. दो दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, डीएसइ सह यूडीपीओ अभिजीत कुमार, एडीपीओ मोनीदीपा बनर्जी, प्रभाग प्रभारी आकाश कुमार, शारीरिक शिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग की बॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई, इसमें जिले के सात प्रखंडों से कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया. वहीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ताइक्वांडो खेल का संचालन प्रशिक्षक अजय महतो, दीपक गोप, मिताली उरांव, जयमाला कुमारी और बालाजिनप्पा के निर्देशन में किया गया. डीइओ सह डीपीओ दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर ने कहा कि खेल अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा देता है. बॉलीबाल और ताइक्वांडो जैसे खेल ग्रामीण विद्यार्थियों की प्रतिभा को सामने लाने का सशक्त माध्यम है. सरकार का लक्ष्य है कि विद्यार्थी खेलें, पढ़ें और आगे बढ़ें ताकि वे राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें. जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यालय और प्रखंड स्तर से होकर जिला व राज्य स्तर तक जाती है. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं. खेल जीवन में अनुशासन, समयनिष्ठा और आत्मविश्वास को बढ़ाता है. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शिक्षा विभाग ने जीतेंद्र मित्तल, रश्मि खेस, सुनील तिर्की, पंकज कुमार, उर्सला कुजूर, बिपिन किशोर लकड़ा, खुशबू कुमारी, तबारक अंसारी, रामरति प्रजापति, अनिल उरांव, सारू उरांव और विशाल उरांव को जिम्मेदारी सौंपी गयी. यह प्रतियोगिता जिले के विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा निखारने और खेल के क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

