7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैरो प्रखंड मुख्यालय में भरत मिलाप सह शोभा यात्रा निकाली गयी

कैरो में सोमवार को बड़े धूमधाम के साथ भरत मिलाप शोभायात्रा सह मेला का आयोजन किया गया

रामनवमी हमें पुरुषोतम भगवान राम के आदर्शों को याद दिलाता है. फोटो: भरत मिलाप का दृश्य फोटो शोभायात्रा में शामिल रामभक्त फोटो करतब दिखाते राम भक्त कैरो लोहरदगा. कैरो में सोमवार को बड़े धूमधाम के साथ भरत मिलाप शोभायात्रा सह मेला का आयोजन किया गया. महावीर मन्दिर के सामने से महावीर अखाड़ा कैरो तथा उतका से भी शोभा यात्रा शुरू हुई और डॉक्टर अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के सामने दोनों अखाड़ो के द्वारा राम और भरत का मिलाप कराया गया. अन्य अखाड़ों का मिलाप कराते हुए मुख्य पथ होते हुए अपने निर्धारित मार्गों से गुजरते हुए कुडू, जिन्गी की ओर से आने वाली महाबीर अखाड़ों का मिलान करते हुए मेला टांड़ वापस आयी. इस दौरान अखाड़ो में शामिल भक्तो ने गाजे बाजे के साथ नाचते गाते जय श्रीराम,जय बजरंगबली आदि जयकारा लगाते हुए राम भरत का मिलाप कराया और अन्य अखाड़ो का मिलान कराते हुए मुख्य पथ होते हुए कुडू, जिन्गी के रास्ते आने वाले अखाड़ो का मिलान करते हुए पुनः मेला टांड पहुंची जहां पर कैरो, उतका, चाल्हो, सढाबे, हनहट, नरौली,खंडा, नगजुवा, सेरनगहातु, बरही, सिंजो, मसमानो, बंसरी, टाटी, ख़रता, सुकरहुतु, मुरुपिरी, सिठियो, कुडू सहित ,लोहरदगा, रांची, गुमला, लातेहार आदि जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से आये अखाड़ो के द्वारा अपनी कला संस्कृति का प्रदर्शन किया. जिन्हें कैरो महाबीर मंडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वहीं मेले में पहुंचे मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों को आयोजन समति के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना भगत ने कहा कि रामनवमी हमें पुरुषोतम भगवान राम के आदर्शों, सत्य, धर्म, त्याग, प्रेम, बलिदान और भाईचारे का याद दिलाता है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव ने कहा कि भरत मिलाप पारिवारिक बंधनो और एकता के महत्व की एक गहन याद दिलाता है. राजनीतिक कार्यकर्ता नीरू शांति भगत ने कहा कि रामनवमी एक ऐसा त्योहार है, जो परिवार में आपसी समन्वय के साथ कर्तव्य निष्ठा को प्रदर्शित करती है. मौके पर अंचलाधिकारी कुमारी शीला उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य,थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो, डॉक्टर राकेश प्रसाद, शरत कुमार विद्यार्थी, पूर्व उप प्रमुख दिलीप सिंह सुरजमोहन साहू, राजेन्द्र सोनी, विवेक प्रजापति, बजरंग उरांव, गंगा साहू, मनोज पांडेय, विशेश्वर प्रसाद दीन, जगदीश प्रसाद यादव, रामप्रसाद यादव, बिपिन सिंह,आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्णा साहू, सचिव गौतम साहू, लालेश पांडेय, भोला साहू, बजरंग उरांव, बुधवा उरांव सहित प्रखण्ड के गण्यमान्य व ग्रामीण जनता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel