किस्को. प्रखंड अंतर्गत पाखर पंचायत के तिसिया गांव में शिव मंडा पूजा समिति के बैनर तले रविवार की रात्रि को फुलखुन्दी एवं नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (आईपीएस) वेदांत शंकर एवं थाना प्रभारी सुमन मिंज ने संयुक्त रूप से किया. शुभारंभ के उपरांत समिति की ओर से अतिथियों को पारंपरिक गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष राजू गुप्ता व सचिव राजेंद्र यादव ने कहा कि शिव मंडा पूजा और फुलखुंदी क्षेत्र की गहरी आस्था और परंपरा से जुड़ी हुई है. यहां आनेवाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में दशरथ साहू म्यूजिकल ग्रुप रांची के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी, भोजपुरी व भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं फुलखुंदी पूजा में पंडित उतम पाठक के नेतृत्व में वैदिक विधि से पूजा-अर्चना करायी गयी. पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने धधकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया. मान्यता है कि इस अग्नि परीक्षा के माध्यम से भक्तों की सभी इच्छाएँ पूरी होती हैं. सोमवार को विशु झूलन के साथ मंडा पूजा संपन्न हुई. आयोजन के दौरान सुरक्षा एवं व्यवस्था में पुलिस बल तैनात रहा. इस कार्यक्रम में एसआइ देवेंद्र हांसदा, उपमुखिया रामजीत लोहरा, समिति उपाध्यक्ष सुरेश लोहरा, संरक्षक विजय सिंह, बंधु भगत, कुंवर सिंह, आनंद बैठा, उदय राय, उज्जवल पाठक, अवधेश राय, अभिषेक ठाकुर, मनोज ठाकुर, मिथलेश गुप्ता, आदित्य शाही समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है