लोहरदगा़ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्व. नंदलाल प्रसाद स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि एवं टूर्नामेंट के संरक्षक श्री दुर्गेश कुमार साहू अपने ज्येष्ठ पुत्र जयशान कुमार साहू और परिवारजनों के साथ उपस्थित थे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्व. नंदलाल प्रसाद साहू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने उद्घाटन मैच खेलने वाले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और राष्ट्रगान के साथ टॉस कर टूर्नामेंट की शुरुआत की. इस मौके पर दुर्गेश कुमार साहू ने कहा कि ग्रामीण खेल हमारी संस्कृति और समाज की असली पहचान हैं. यदि खिलाड़ी नियमों के अनुरूप खेलें तो उनकी प्रतिभा और निखरेगी. उन्होंने कहा कि गांवों में छिपी प्रतिभाओं को यह मंच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर देता है. खेल प्रेमी सदैव ईमानदारी और नियमों का पालन करें. यह टूर्नामेंट वर्ष 1992 से आयोजित हो रहा है और 33 वर्षों का सुनहरा सफर पूरा कर नयी ऊंचाइयों को छू रहा है. मौके पर फजल अब्बास, जयनाथ साहू, कामेश्वर प्रसाद, नंदकिशोर शुक्ला, बुधु भगत, अनिल उरांव, अध्यक्ष प्रकाश उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष मोख्तार अंसारी, उपाध्यक्ष शौकत अंसारी, महासचिव रुस्तम अंसारी, समिति के अन्य सदस्य एवं पूर्व मुखिया एतवा उरांव सहितकाफीड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. पूरे आयोजन में खिलाड़ियों, दर्शकों और खेल प्रेमियों का उत्साह देखने योग्य रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

