7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों को सात माह से नहीं मिली मिड डे मील की राशि

स्कूलों को सात माह से नहीं मिली मिड डे मील की राशि

किस्को़ सरकार द्वारा बच्चों की पढ़ाई से जोड़कर चलायी जा रही मिड डे मील योजना इन दिनों गंभीर संकट से गुजर रही है. किस्को प्रखंड की 69 विद्यालयों में सात माह से कुकिंग राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इससे स्कूलों के समक्ष मिड डे मील का संचालन बड़ी चुनौती बन गया है. अप्रैल महीने में लगभग 30 लाख रुपये की राशि बैंक की लापरवाही से लैप्स हो गयी थी, जिसे विभाग को वापस कर दिया गया. इस मामले में जिला से राज्य को रिपोर्ट भेज दी गयी है, लेकिन तीन माह बाद भी राशि नहीं मिल पायी है. जानकारी के अनुसार प्रत्येक तीन माह पर कुकिंग राशि प्रखंड स्तर पर एसएनए खाता में आती है. यहां से यह राशि बैंक के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों की सरस्वती वाहिनी माता समितियों के खातों में भेजी जाती है. इसके लिए विद्यालयों की सूची एमडीएम सेल द्वारा बैंक को दी जाती है. पिछली बार दिसंबर तक की राशि मिली थी. दिसंबर के बाद की राशि मार्च में दी जानी थी, लेकिन अप्रैल में वह राशि लैप्स हो गयी. अब तीन माह बीतने के बाद भी कोई भुगतान नहीं हुआ है. स्थिति यह हो गयी है कि कई विद्यालय उधारी लेकर मिड डे मील चला रहे हैं. दुकानदार अब उधार देने से कतरा रहे हैं, जिससे माता समिति को काफी परेशानी हो रही है. शिक्षक बताते हैं कि सरकार की ओर से खाद्यान्न तो एफसीआइ द्वारा मिलता है, लेकिन मिर्च-मसाला और पोषाहार के लिए जो राशि स्कूल को दी जाती है, वह सात महीने से नहीं मिल पायी है. एमडीएम प्रभारी जनक प्रजापति ने बताया कि रिपोर्ट राज्य को भेज दी गयी है और इस माह राशि आने की संभावना है. तब तक यह योजना भगवान भरोसे ही चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel