सेन्हा़ सेन्हा अंचल क्षेत्र के बंसरी मौजा के रैयतों ने एनएच 143 ए बाइपास सड़क के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपा और उचित मुआवजा देने की मांग की. सरकार द्वारा रैयती जमीन अधिगृहित की जा रही है और इसके लिए सभी जमीन मालिकों को नोटिस के माध्यम से अवगत कराते हुए जमीन संबंधी दस्तावेज जमा करने का विभागीय निर्देश पहले जारी किया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि अंचल के भू-अर्जन शाखा से 27 फरवरी 2024 को उन्हें जमीन अधिग्रहण की सूचना दी गयी थी. इसके आलोक में 10 अक्तूबर 2025 को भी कार्यालय द्वारा सूचना निर्गत की गयी. लेकिन बंसरी ग्राम के रैयतों ने कहा कि विभाग ने मनमानी कर 6526 रुपये प्रति डिसमिल अधिगृहित जमीन का मुआवजा तय किया है, जो वर्तमान समय के अनुसार उचित नहीं है. उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक रैयत को कम से कम 30 हजार रुपये प्रति डिसमिल मुआवजा दिया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले भी अंचल और जिला भू-अर्जन शाखा को इस संबंध में अवगत कराया गया था, लेकिन उनके आवेदन पर अब तक कोई विचार नहीं किया गया और अंतिम नोटिस विभाग द्वारा जारी कर दिया गया. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेम प्रकाश कच्छप, पौलुस बखला, चंदर उरांव, अमृत बखला, शंकर उरांव, रामकिशुन उरांव, शिवदेनी उरांव, रामकेश्वर उरांव सहित बंसरी मौजा के अन्य ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

