गोपी कुंवर लोहरदगा . लोहरदगा रेलवे स्टेशन के पास कोयल नदी पर बने रेलवे पुल का पिलर नंबर 5 क्षतिग्रस्त हो गया है. इस कारण लोहरदगा से सभी ट्रेनों का परिचालन 7 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. सोमवार को लोहरदगा स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं पहुंची. रांची–टोरी मेमू ट्रेन केवल नगजुआ स्टेशन तक चली और वहीं से वापस रांची लौट गयी. जिन यात्रियों को लोहरदगा पहुँंचना था, उन्हें नगजुआ से टेंपो द्वारा यात्रा करनी पड़ी. राजधानी और चोपन एक्सप्रेस को डाइवर्ट कर चलाया जा रहा है रेलवे अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम ने पुल के पिलर नंबर 4 और 5 की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार 7 जनवरी तक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा. तब तक लोहरदगा स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. राजधानी एक्सप्रेस और चोपन एक्सप्रेस को टोरी–बरकाकाना रेल मार्ग से डाइवर्ट कर चलाया जा रहा है. वहीं सासाराम–रांची एक्सप्रेस को 8 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है. फिलहाल मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन नगजुआ से रांची और रांची से नगजुआ तक किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पहले पुल के पिलर नंबर 4 की मरम्मत चल रही थी, तभी पिलर नंबर 5 के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली. इसके बाद लोहरदगा स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि मरम्मत कार्य समय पर पूरा हो सके. सात जनवरी तक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा रेलवे ने आश्वासन दिया है कि सात जनवरी तक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा और उसके बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से बहाल कर दिया जायेगा. ट्रेनों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोहरदगा स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है और यात्रियों की आवाजाही बंद हो गयी है. सबसे अधिक दिक्कत उन सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को हो रही है जो प्रतिदिन रांची से लोहरदगा आते-जाते हैं. विद्यार्थियों और दिहाड़ी मजदूरों की भी परेशानी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

