लोहरदगा. जिले में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. केंद्रीय महावीर मंडल के नेतृत्व में जुलूस निर्धारित समय पर निकल गया. जहां बाजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. महावीरी झंडा से पूरा शहर पटा नजर आ रहा था. जुलूस में शामिल महिलाएं पारंपरिक हथियार के साथ चल रही थी. रामनवमी मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था किया था. शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में जवानों को मुस्तैद रखा गया था. पुलिस बल की तैनाती में महिला पुलिस कर्मियों को भी रखा गया था. मजिस्ट्रेट ड्यूटी स्थल पर तैनात थे. मेला को देखते हुए शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. विभिन्न चौक चौराहों के पास ब्रैकेटिंग कर दिया गया था, ताकि बड़े वाहन का प्रवेश शहर में ना हो. रामनवमी जुलूस में केंद्रीय महावीर मंडल के पदाधिकारी के साथ-साथ नियुक्त वॉलिंटियर्स जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे. पदाधिकारी जुलूस की निगरानी में लगे थे. जुलूस के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी शामिल थे. वरीय पदाधिकारी मॉनिटरिंग में लगे हुए थे. रामनवमी के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया था जहां से पल पल की निगरानी की जा रही थी.
रामनवमी त्योहार में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरा के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र व शोभायात्रा की निगरानी कर रही थी. संवेदनशील स्थानों पर प्रशासन की विशेष नजर थी. रामनवमी को लेकर जिला में 2000 अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया था ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है