लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य और वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश में भारतीय लोकतंत्र पर उठाये गये सवाल पर कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसे देश की छवि को कमजोर करने और विश्व मंच पर भारत को बदनाम करने का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि कोलंबिया में जाकर विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लोकतंत्र पर खतरे की बात करना संवैधानिक दृष्टि से अनुचित है और देश की दूसरी बड़ी राजनीतिक दल के नेता के रूप में यह बयान भारतीय लोकतंत्र के प्रति अवमानना है. ओम प्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अक्सर विदेश यात्राओं के दौरान देश के खिलाफ बयान देकर भारत सरकार को बदनाम करने का प्रयास करते रहते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चौतरफा विकास कर रहा है और विश्व में तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. देश की अस्मिता की रक्षा और नागरिकों के समग्र विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. ऐसे में विदेश में इस तरह के बचकाने बयान देना राहुल गांधी की हास्यास्पद छवि को और पुष्ट करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

