15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्रैमासिक अभिभावक शिक्षक बैठक

राजकीयकृत प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के सभागार में त्रैमासिक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया

विद्यालय परिसर में मोबाइल और बाइक नहीं लायें : सांसद लोहरदगा. राजकीयकृत प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के सभागार में त्रैमासिक विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उनके आगमन पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने निशा नीलम कुजूर एवं राजमणि कुमारी के नेतृत्व में आदिवासी परंपरा के अनुरूप स्वागत किया. तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने सांसद, डीईओ, बीईओ, एपीओ, वार्ड पार्षद, अभिभावक एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया. बैठक में विद्यालय की शैक्षिक प्रगति और आधारभूत संरचना को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. छात्रों की उपस्थिति में सुधार, अनुपस्थिति और छिजन की समस्या, परीक्षा में अभिभावकों की भूमिका, समुदाय की विद्यालय के प्रति जवाबदेही जैसे मुद्दे प्रमुख रहे. बैठक में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति के चार सदस्य, 18 अभिभावक और 9 शिक्षक भी सम्मानित हुए. सांसद सुखदेव भगत ने अपने संबोधन में बाल विवाह रोकने, छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा विद्यालय परिसर में दो पहिया वाहन और मोबाइल फोन न लाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनके सपनों को जाना—कोई पायलट, कोई डॉक्टर, तो कोई शिक्षक बनना चाहता है. सांसद ने उन्हें प्रेरित किया और विशेष रूप से बेटियों की पढ़ाई जारी रखने पर जोर दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्र मौलेश्वर ने रेल टेस्ट, प्री-बोर्ड परिणाम और उपस्थिति पर अभिभावकों को जानकारी दी तथा बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया. बैठक में विद्यालय बाल संसद और प्रबंधन समिति ने चार नए कमरों के निर्माण तथा प्रार्थना सभा स्थल के सौंदर्यकरण हेतु ज्ञापन सौंपा, जिस पर सांसद ने सकारात्मक आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश केसरी ने किया. बैठक में एसएमसी अध्यक्ष निर्मला देवी, उपाध्यक्ष दिलीप महतो, वार्ड पार्षद संगीता देवी, एपीओ एमलिन सुरीन, प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन, बीआरपी नंदिता साहू, सांसद प्रतिनिधि आलोक साहू, सुबोध साहू, दीपक सराफ, जितेंद्र मित्तल सहित विद्यालय के शिक्षक, कर्मी और बाल संसद सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel