23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा, स्वास्थ्य को प्राथमिकता, युवाओं को नशे से रखेंगे दूर

शिक्षा, स्वास्थ्य को प्राथमिकता, युवाओं को नशे से रखेंगे दूर

लोहरदगा़ नया साल 2026 लोगों के लिए नयी ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव का संदेश लेकर आया है. प्रभात खबर के विशेष संवाद कार्यक्रम में लोहरदगा के प्रबुद्ध नागरिकों और समाजसेवियों ने अपने संकल्प साझा किये. सभी का साझा सुर रहा कि व्यक्तिगत उन्नति के साथ-साथ समाज को बेहतर बनाना ही नये वर्ष का वास्तविक लक्ष्य होना चाहिए. बेहतर सुविधाएं और समय प्रबंधन का संकल्प : होटल व्यवसायी मनोज कुमार जायसवाल ने कहा कि उनका संकल्प लोहरदगा वासियों को बेहतर सुविधाएं देना है. वे समय का सटीक प्रबंधन कर अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करेंगे. वहीं, मां दमयंती स्कूल ऑफ नर्चर के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने शिक्षा के स्तर को सुधारने और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने को अपना प्रमुख लक्ष्य बताया. युवा सशक्तिकरण और फिट लोहरदगा : युवा व्यवसायी पंकज महतो ने कहा कि वे नये वर्ष में युवा सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करेंगे. पर्यावरण संरक्षण भी उनकी प्राथमिकता होगी. समाज सुधारक ओमप्रकाश सिंह ने युवाओं को ””””फिट”””” रहने का संदेश देते हुए खुद नियमित व्यायाम करने और खेलकूद से जुड़ने का संकल्प लिया. जनसेवा और पर्यावरण संरक्षण पर रहेगा जोर : केंद्रीय महावीर मंडल के संरक्षक अनुपम प्रकाश कुंवर ने कहा कि वे पूरे वर्ष पौधरोपण अभियान चलाकर लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करेंगे. वहीं, व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता विनय अग्रवाल ने कहा कि वे व्यवसाय में प्रगति के साथ-साथ परिवार और समाज को अधिक समय देंगे. उनका संकल्प है कि वे अपने कार्यों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel