किस्को़ किस्को थाना क्षेत्र अंतर्गत पाखर कांटा घर के समीप शनिवार को हुए सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से आदिम जनजाति की महिला शांति नगेसिया 40 वर्ष पति बासू नगेशिया की मौत हो गयी थी. इसे लेकर ग्रामीण आक्रोश में है़ं शनिवार को हुए घटना के बाद ट्रकों को जाम कर दिया गया है, पोस्टमार्टम के बाद शव को पाखर हिंडाल्को गेट के समक्ष रखकर पाखर के कई गांव के महिला-पुरुष द्वारा हिंडाल्को से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. मुआवजा, नौकरी व बच्चों की पढ़ाई कराने की मांग : ग्रामीणों ने 50 लाख मुआवजा, तीन बच्चों की पढ़ाई- लिखायी और पति को हिंडाल्को में नौकरी की मांग की जा रही है. बात नहीं होने तक प्रदर्शन करने व ट्रक जाम करने की बात कही गयी है. शव का पोर्स्टमाटम के बाद अंतिम संस्कार नहीं किया गया है़ शव को कांटा घर के समीप रख प्रदर्शन किया जा रहा है. जेएलकेएम जिला अध्यक्ष चैतू उरांव, जिला वरीय उपाध्यक्ष कृष्णा चिक बड़ाइक, संगठन सचिव किशोर उरांव, ग्रामीण रूपेश नगेशिया, उमेश्वर, राजेश, उपेंद्र समेत सैकड़ों ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. निरु शांति भगत, शाहिद अंसारी सहित अन्य लोगों ने भी पाखर पहुंच कर दुख व्यक्त किया है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांग पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगी. हिंडाल्को पर मृत महिला के जमीन पर कब्जा का आरोप : मृत महिला का मायके पाखर में ही है़ जिसके जमीन पर भी हिंडाल्को कब्जा किये हुए है़ जबकि कोई लाभ नहीं दिया जाता. आये दिन ट्रकों से दुर्घटना होते रहती है, लेकिन हिंडाल्को मामले को दबा देती है़ कई लोगों के जमीन पर कब्जा कर उनका शोषण किया जा रहा है. वहीं, मृत महिला को लोहरदगा ले जाने के लिए एंबुलेंस सुविधा नहीं देने का भी आरोप लगाया गया है. मौके पर सीओ अजय कुमार, थाना प्रभारी मानस कुमार साधु व अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा मामले को लेकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. मांग को लेकर कंपनी से बात करने की बात कही गयी है. समाचार लिखे जाने तक शव के साथ धरना प्रदर्शन जारी था. मृतका के पिता की जमीन लेने व कोई सुविधा नहीं देने का आरोप : पाखर में हुई घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. लोगों का कहना है कि मृतका के पिता की जमीन से हिंडाल्को बाक्साइट का खनन कर रहा है लेकिन उन्हें कुछ नहीं दिया गया है. नौकरी की मांग लगातार की जा रही थी लेकिन कंपनी ने नहीं दिया. जबकि उस जमीन से अभी तक करोड़ों रुपये का बाक्साइट खनन कर कंपनी ने लाखों का मुनाफा कमाया है. मृतका का पति केरल में मजदूरी करता है. परिवार में गरीबी चरम पर है लेकिन कंपनी का कोई ध्यान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

