8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूहानियत और भाईचारे के संदेश के साथ 101वें वार्षिक उर्स की तैयारियां तेज

प्रेम, शांति, भाईचारे और मानवता का संदेश देने वाले महान सूफ़ी संत हज़रत बाबा दुखन शाह रहमतुल्ला अलैह के 101वें वार्षिक उर्स को भव्य, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से मनाने की तैयारियां तेज़ी से चल रही है.

लोहरदगा. प्रेम, शांति, भाईचारे और मानवता का संदेश देने वाले महान सूफ़ी संत हज़रत बाबा दुखन शाह रहमतुल्ला अलैह के 101वें वार्षिक उर्स को भव्य, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रूप से मनाने की तैयारियां तेज़ी से चल रही है. यह उर्स 12 से 15 जनवरी तक श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जायेगा. इसी क्रम में उर्स की तैयारियों को लेकर अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोकसभा सांसद सुखदेव भगत से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर विस्तार से चर्चा की. बैठक के दौरान उर्स के अवसर पर ज़ियारत, फातिहा, चादरपोशी, नात एवं कव्वाली की महफ़िल, श्रद्धालुओं की सुविधा, साफ़-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शांति व्यवस्था तथा प्रशासनिक समन्वय जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह शरीफ़ की ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्ता, उर्स की विशेषताओं तथा दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या की जानकारी देते हुए सहयोग का अनुरोध किया. इस अवसर पर लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि सूफ़ी संतों की दरगाहें आपसी सद्भाव, प्रेम और मानवता की प्रतीक होती हैं. उन्होंने 101वें वार्षिक उर्स के सफल, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं और दुआएं दीं. मौके पर सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सेक्रेटरी सैय्यद शाहिद अहमद बेलू, आरिफ हुसैन बब्लू, फिरोज शाह, अल्ताफ कुरैशी, अनवर अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, नेहाल कुरैशी, यासीन कुरैशी, सेराज अंसारी, अब्दूल कादिर, सरवर खान,परवेज सिद्दीकी, वासिफ कयूम, इरसाद अहमद, जफर इमाम, महबूब अंसारी, हनान खान सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel