कुड़ू़ कुड़ू प्रखंड में ऐतिहासिक रथयात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है़ं शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम का भव्य विग्रह दर्शन के लिए आमजन के समक्ष प्रस्तुत होगा़ रथ यात्रा शाम छह बजे बिड़ला मंदिर बाजारटांड़ से प्रारंभ होकर बस स्टैंड स्थित मौसीबाड़ी तक जायेगी़ यह रथयात्रा क्षेत्र में पिछले 49 वर्षों से आयोजित की जा रही है़ प्रारंभिक वर्षों में तीनों विग्रहों को पालकी में मौसीबाड़ी ले जाया जाता था, लेकिन अब रथ पर सवार कर ले जाया जाता है़ इस वर्ष रथ निर्माण का कार्य संजय विश्वकर्मा व सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है़ मंदिर सुबह 8 बजे खुलेगा, दर्शन व पूजन दिनभर चलेंगे़ रथयात्रा से पूर्व नेत्रदान, श्रृंगार व वैदिक पूजा का आयोजन गुरुवार को पुरोहित जमुना पाठक द्वारा संपन्न किया गया़ रथयात्रा मेला आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें मिठाइयों, फलों और पकवानों की दुकानें सजेंगी़ बिहार, चतरा, कैरो, चान्हो सहित आसपास से श्रद्धालु शामिल होंगे़ भंडरा में ऐतिहासिक रथ यात्रा आज
भंडरा़ भंडरा में ऐतिहासिक रथ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का रथ तैयार है. रथ यात्रा ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर मौसी बाड़ी तक जाएगी. श्रद्धालु रथ खींचने को शुभ मानते हैं. मेला परिसर में झूला, सर्कस, मौत का कुआं जैसे मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं. बिहार, बंगाल, ओडिशा से व्यापारी पहुंचे हैं. शांति व्यवस्था हेतु पुलिस बल, दंडाधिकारी और कंट्रोल रूम तैनात हैं. जरूरत पड़ने पर बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी व प्रतिनिधियों से संपर्क किया जा सकता है. साफ मौसम में भारी भीड़ की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

