कुड़ू. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी में पूजन सह नये सत्र का शुभारंभ सह वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशन का आयोजन किया गया. वार्षिक परीक्षा परिणाम में अप्रिता वर्मा शिशु वाटिका, अमन राज साहु शिशु मंदिर व रूपा कुमारी बनी विद्या मंदिर की टॉपर रही. सर्वप्रथम विद्यालय में हवन पूजन कर परीक्षाफल प्रकाशित कर पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत समिति सदस्य सलगी बाबूलाल उरांव प्रबंध समिति संरक्षक रामब्रत साहू अध्यक्ष लाल उपेंद्र नाथ शाहदेव सचिव कृष्णा प्रजापति समिति के सदस्य यदुनाथ महतो ने संयुक्त रूप से भारत माता, ऊं व सरस्वती मां की तस्वीर पर पुष्पार्चन तथा दीप प्रज्वलन के साथ किये. मंच संचालन व विषय वस्तु प्रवेश रामशंकर प्रजापति ने किया. मौके पर विद्यालय के आचार्य सुशील कुमार भारती ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया. प्रधानाचार्य मनोहर साहू ने कहा कि भैया- बहनों को पूरे वर्ष भर की गयी परिश्रम का परिणाम मिलता है, जो जैसे मेहनत करता है. उसी अनुरूप उन्हें उसका फल मिलता है. सफलता के लिए मेहनत व लगन बहुत जरूरी है. सभी आचार्य-दीदी व अभिभावकों की मेहनत को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. परीक्षा विभाग प्रमुख प्रेमचंद उरांव व गजेंद्र साहू ने वार्षिक परीक्षाफल का कार्यक्रम संचालित किया. प्रकल्प स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले भैया बहनों को प्राक्कलित राशि देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कक्षा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया -बहनों को सम्मानित किया गया. भैया-बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहर साहू ने कहा कि सकारात्मक सोच हमेशा सकारात्मक परिणाम की ओर प्रेरित करते हैं, परीक्षा फल वितरण में स्थान प्राप्त भैया-बहनों कई मेहनत झलक रही है. मौके पर योगेंद्र राम, नवीन शाहदेव, मिथिलेश कुमार सिंह, रीना शाहदेव, सुशील भारती,रामशंकर प्रजापति, दीपक साहू, गजेंद्र साहु, वर्षा देवी, रश्मि कुमारी, राखी कुमारी, प्रेमचंद उरांव तथा अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है