कुड़ू लोहरदगा . पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर बुधवार देर शाम व रात्रि में कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन स्थानों पर अवैध जुआ अड्डा पर छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस की छापामारी के बाद जुआरी भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि अवैध जुआ को लेकर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निर्देश दियग़ हैं कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ अड्डा नहीं चलना चाहिए. थाना प्रभारी को सूचना मिली कि प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर देर शाम नौ बजे से जुआ खेलने का काम शुरू होता हैं जो देर रात्रि से लेकर रातभर चलता है. थाना प्रभारी ने प्रखंड के जीमा, सुकुमार, ओपा, जिंगी, लावागांई, बड़की चांपी,सलगी तथा अन्य क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया. मौके से पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड में अवैध जुआ अड्डा का संचालन किसी कीमत पर नहीं होने दिया जायेगा. अभियान चलाकर कुपोषण से बचाव की दी गयी जानकारी सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अंतगर्त घाटा ग्राम में एसबीआई फाउंडेशन व परिवर्तन समाज विकास के संयुक्त तत्वावधान में कुपोषण जागरूकता अभियान चलाया गया. गुरुवार को एसबीआइ फाउंडेशन और परिवर्तन समाज विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में घाटा ग्राम में एक दिवसिय कुपोषण जागरूकता अभियान चलते हुए कुपोषण से बचाव के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को कुपोषण से बचाव के लिये हरा साग सब्जी, फल, दूध, अंडा और मछली का सेवन करने के लिये बताया गया. साथ ही इस पर सभी ग्राम वासियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए वीडियो क्लिप के माध्यम से जगरूक करने का प्रयास किया गया. मौके पर समन्वयक विवेक मिश्रा डॉ.नरेश उरांव, नर्स बिलाशि कुमारी लैब टेक्नीशियन विकास गुप्ता तथा सोनू राज के अलावे ग्राम प्रधान बिरिया उरांव,सूरज महतो, सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया और ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे बच्चियां उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

