34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

रंगों का त्योहार होली को लेकर प्रखंड प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने बुधवार शाम शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया.

फोटो . फ्लैग मार्च में शामिल सीओ, थाना प्रभारी तथा अन्य

कुड़ू लोहरदगा. रंगों का त्योहार होली को लेकर प्रखंड प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने बुधवार शाम शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया. प्रशासन ने कुड़ू वासियों को संदेश दिया कि शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनायें, नहीं तो प्रशासन हर तरीके से निपटने को तैयार है. बताया जाता है कि होली त्योहार को लेकर सीओ मधुश्री मिश्रा के नेतृत्व में थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू होकर बस स्टैंड, बाइपास रोड होते हुए ब्लाक मोड़ पहुंचा. ब्लाक मोड़ के बाद फ्लैग मार्च वापस इंदिरा गांधी चौक होते हुए नीचे स्टैंड के बाद थाना चौक के बाद थाना पहुंच सम्पन्न हो गया. सीओ मधुश्री मिश्रा ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था से आमजनों को अवगत कराना है. होली त्योहार को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात होंगे. अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की जायेगी. प्रशासन हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं. आमजन शांतिपूर्ण माहौल में होली मनाएं प्रशासन का साफ संदेश है. अफवाह फैलानेवाले पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. किसी की भावनाओं से खेलने को अधिकार किसी को नहीं दिया जायेगा. फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी मनोज कुमार, श्रीकांत दास, राजू पासवान,प्रेम प्रकाश सहित पुलिस अधिकारी तथा जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें