7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशापान व दुर्गुणों से दूर रहने का लिया संकल्प

आर्य समाज के 150 में स्थापना दिवस एवं नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा के नेतृत्व में आज प्रातः 351 मातृ शक्ति एवं बालिकाओं ने शंख नदी से कलश मे पवित्र जल लेकर के सामूहिक उपस्थिति में शामिल हुए.

लोहरदगा. आर्य समाज के 150 में स्थापना दिवस एवं नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर गुरुकुल शांति आश्रम लोहरदगा के नेतृत्व में आज प्रातः 351 मातृ शक्ति एवं बालिकाओं ने शंख नदी से कलश मे पवित्र जल लेकर के सामूहिक उपस्थिति में शामिल हुए. कलश यात्रा में आर्य समाज के साथ-साथ लोहरदगा जिले के गणमान्य जनों की उपस्थिति में पूरे धूमधाम के साथ के साथ कलश यात्रा में पंक्तिबद्ध होकर गुरुकुल शांति आश्रम के लिए प्रस्थान किए. ध्वनि विस्तारक यंत्र, माइक एवं महिलाओं ने सामूहिक रूप से आर्य समाज की जय हो, ओम का झंडा ऊंचा रहे, सनातन धर्म की जय हो, वैदिक धर्म की जय हो आदि विभिन्न तारों के साथ कलश यात्रा अपने गंतव्य स्थान गुरुकुल शांति आश्रम के परिसर में पहुंचकर हवन कुंड में स्थापित किया गया. इस वर्ष नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर वृहद पैमाने पर गुरुकुल शांति आश्रम प्रांगण में 51 हवन कुंड स्थापित किए गए थे. जहां प्रत्येक हवन कुंड में चार-चार परिवार समेत सभी सनातन धर्मावलंबी शामिल होकर वृहद एवं सामूहिक रूप से लगभग तीन हजार श्रद्धालु शामिल होकर नव वर्ष के प्रथम दिन पूरे भाव विभोर होकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन में अपनी अपनी आहुति दिए.

आचार्य राहुल देव आर्य के ब्रह्मत्व में बृहद 51 कुण्डीय हवन प्रारंभ किया गया. उन्होंने सभी को पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन को संपन्न कराया. आचार्य राहुल देव आर्य मौके पर उपस्थित सभी सनातन धर्मावलंबियों से कहा कि आज का दिन विशेष दिन है. आज हम सभी हवन की आहुति देने के साथ-साथ अपने दुर्गुणों को भी आहुति दें और संकल्प ले कि अपने जीवन में नशापान न करें व दुर्गुणों को दूर करें. इस वैदिक वातावरण में संपन्न हुई हवन में खुद को परिसुद्ध करें व मानसिक स्थिति तथा तनाव को दूर करते हुए पर्यावरणीय शुद्धता को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ने की संकल्प लें. जरूरतमंदों की मदद करने का भी संकल्प लें व बच्चों को सदाचार, चरित्रवान व सभी घरों में भी हवन करने की विधान को पालन करने की विधियों को उन्होंने बताया.

उन्होंने आचार्य शरदचंद्र आर्य जी की संकल्प शक्ति को नमन करते हुए बताया कि उनकी सोच, उनके मार्गदर्शन को हम तहे दिल से आभार प्रकट करते हैं। जिनके नेतृत्व में यह भव्य आयोजन हो सका है. उन्होंने यह भी कहा कि आप तमाम उपस्थित सनातन धर्मावलंबी जो कलश यात्रा आयोजन एवं वैदिक सामूहिक रूप से हवन में शामिल होकर अनुष्ठान को भव्यता प्रदान किए हैं. यज्ञ के ब्रह्मत्व के रूप में आचार्य गणेश शास्त्री, आचार्य मनजीत जी शास्त्री, प्रकाश आर्य, बिंदेश्वर कुमार, धर्मदेव शास्त्री, आचार्य सुरेंद्र आर्य, करण सिंह, महेश कुमार, मुकेश कुमार, आशीष आर्य, महादेव आर्य, अर्जुन देव आर्य, किशन आर्य ने हवन में सहयोग किया. कार्यक्रम में ओमप्रकाश सिंह, श्री चंदप्रजापति,दीपक सराफ,अजय पंकज,मनोज गुप्ता मन्ना, मनोज दास, उत्तम कुमार, पूर्व सांसद सुदर्शन भगत, पशुपति पारस, सागर वर्मा, गोपाल साहू, दिलीप कुमार, हेमंत सिन्हा, अनिल पाण्डेय, अनुराधा देवी, बबीता देवी, सुरेश ठाकुर, शंकर लाल, विनोद सिंह, नीलकमल तिवारी, बहन सुबोधनी देवी, पार्वती देवी, बीगल मुंडा, दुखी कुजूर, राम स्वरूप शर्मा, रंग बहादुर सिंह, रमेश साहू समेत चांपी, कुजरा, बराटपुर, सलगी, पेशरार, भंडरा, कुड़ु, सेन्हा, गुमला, लातेहार, रांची, पलामू, सिमडेगा समेत आसपास के लोग शामिल हुए.

इन्हें गुरुकुल ने किया सम्मानित

लाल नवल किशोर नाथ शाहदेव, मनोज गुप्ता, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, बैजनाथ प्रसाद गुड़ुस, दीपक सर्राफ, ओमप्रकाश सिंह, अजय पंकज, अमित कुमार, रविंद्र दत्ता, संदीप गुप्ता, अभय भारती, भूषण प्रसाद, उदय गुप्ता, सतीश जायसवाल, कृष्ण चंद्र आर्य, योगेंद्र कुमार, नितेश उरांव, सूरज कुमार, दिलीप राज, सुजाता राज, दिगम्बर साहू, विनोद साहू, शिवराज विजय, मिथिलेश प्रजापति, शंकर कुमार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel