भंडरा. स्काई अप पब्लिक स्कूल, कुम्हारिया के तत्वावधान में झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राजव्यापी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली गई. यह अभियान विद्यालय परिसर से शुरू होकर कुम्हारिया गांव के गली-मुहल्लों, अकाशी पंचायत सचिवालय एवं अकाशी गांव होते हुए पुनः स्कूल पहुंचा. प्रभातफेरी के दौरान स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति से संबंधित स्लोगन और बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया. मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने नशे को सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि यह कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है और मानसिक व सामाजिक क्षति पहुंचाता है. किसी भी तरह के नशा से लोगों को बचना चाहिए़ उन्होंने बच्चों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति नशा करता है या बेचता है, तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 112 पर दें. कार्यक्रम में प्रिंसिपल पारस मिश्रा, मंजूर अंसारी, सुनील राम, प्रज्ञा पीके मेहता, रोहित कुमार, अनुराग साहू, धर्मेंद्र यादव सहित सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित थे. शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता की जानकारी दी गयी किस्को. झारखंड शिक्षा परियोजना लोहरदगा एवं प्रजायत्न के संयुक्त तत्वावधान में राज्य संपोषित उच्च विद्यालय किस्को में एक दिवसीय एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में कक्षा 1 से 5 तक के 40 शिक्षकों ने भाग लिया. जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार के निर्देशानुसार आयोजित प्रशिक्षण की अध्यक्षता संकुल साधनसेवी विजय ने की. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण एफएलएन के मानकों को समझने और उसे विद्यालयों में प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है. प्रजायत्न संस्था के प्रतिनिधि अनिल त्रिपाठी ने कहा कि संस्था शिक्षकों को तकनीकी और शैक्षणिक सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रशिक्षक अक्षय पांडेय ने एमजीएमएल पद्धति, पुस्तकालय व्यवस्था, भाषा व गणित शिक्षण के नवाचार, आर्ट कॉर्नर, एबीएल और कक्षा अवलोकन उपकरण पर जानकारी दी. प्रशिक्षण में संस्था के अरसू, जीतेन, इसराफिल, दिलीप, प्रिया, लक्ष्मी सहित शिक्षक दीनबंधु डे, धर्मेंद्र सोनी, प्रीति और अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

