लोहरदगा.रंगों के महापर्व होली को लेकर लोहरदगा जिला में जश्न का माहौल रहा.आम और खास सभी मिलकर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर होली का पर्व मनाया.शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी होली की धूम मची रही.जगह जगह होली के गीत बज रहे थे और लोग जमकर थिरक रहे थे. जिले में सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी और कर्मचारियों ने भी जमकर होली खेली. पुलिस लाइन में एसपी हारिश बिन जमा,श्रद्धा केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारियों ने अपने सहकर्मियों के साथ जमकर होली खेली. ड्यूटी का निर्वहन करते हुए पुलिस अधिकारियों ने भी आपसी सौहार्द के माहौल में एक दूसरे को रंग लगाया और स्वादिष्ट पकवान का आनंद लिया. हारिश बिन जमा पुलिस अधीक्षक ने भी खूब रंग गुलाल उड़ाया और लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमा,एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने ढोलक झाल और मजीरे की धुन पर फगुआ गया.पुलिस कर्मियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. होली को लेकर पूरे जिले में उत्साह उमंग का माहौल रहा. शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोग डीजे की धुन पर नाचते गाते रहे. शाम के समय लोगों ने गुलाल लगाकर बधाइयां दी और लोगों ने लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया.जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

