17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद की खरीदारी को लेकर सड़कों पर निकले लोग

जिले में ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

लोहरदगा. जिले में ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. चूंकि ईद का त्यौहार चांद देखने पर निर्भर करता है. इसको देखते हुए ईद पर्व के सोमवार को होने की संभावना के साथ खरीदारों की भीड़ दुकानों में उमड़ रही है. लोग अपने मनपसंद सामान की खरीदारी कर रहे हैं. हर उम्र एवं हर तबके के लोग खरीदारी में जुटे हुए हैं. महिलाएं अपनी मनपसंद पोशाक एवं सौंदर्य प्रसाधन के सामान की खरीदारी में जुटी हुई है, तो बच्चे अपने मनपसंद स्टाइलिश कपड़े ले रहे हैं. बुजुर्ग एवं उम्र दराज लोग कुर्ता पजामा को अपना मनपसंद पोशाक मानकर खरीदारी कर रहे हैं. ईद उल फितर की नमाज अदा करने में सुविधा को देखकर भी खरीदारी की जा रही है. इधर ईद के बाजार को लेकर दुकानदारों द्वारा बेहतर क्वालिटी के सभी उम्र एवं सभी तबके के लोगों की पसंद के अनुसार दुकानों में स्टॉक किए हुए हैं. बाजार में सेवई की विभिन्न किस्म लायी गयी है. टोपी, इत्र तथा लूंगी की विभिन्न वेरायटी बाजार में उपलब्ध है. लोग परिवार सहित निकलकर खरीदारी में जुटे हुए हैं. जूता चप्पल की दुकान स्थायी रूप से सड़क किनारे सजायी गयी है. जहां खरीदार पर पहुंच रहे हैं और अपने मनपसंद के समान खरीद रहे हैं. ईद की खरीदारी को लेकर सड़क में भीड़ बढ़ गई है. शहरी क्षेत्र के सोमवार बाजार, बगरू मोड, भट्टी ढलान रोड, बड़ा तालाब के पास खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है .इसके अलावा अन्य प्रतिष्ठान में भी लोग पहुंच कर खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों ने बताया कि लोगों की पसंद टोपियो का संग्रह, इत्र का संग्रह एवं कुर्ता पजामा सहित लूंगी के बेहतर क्वालिटी का स्टॉक किया गया है. दुकानदारों ने बताया कि लोहरदगा की दुकानदारों का प्रयास है कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नमाजियों को बाहर जाकर खरीदारी ना करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel