फोटो: बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं ग्रामीण कैरो. प्रखंड के कैरो, नरौली व गजनी पंचायत में बीडीओ छंदा भट्टाचार्य, अंचलाधिकारी कुमारी शिला उरांव व थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो की उपस्थिति में ईद, सरहुल और रामनवमी त्योहार को लेकर पंचायत स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में आपस में मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ शांति पूर्वक त्योहार मनाने की बात कही गयी. छंदा भट्टाचार्य ने कहा कि पर्व त्योहार खुशी के लिये है, न कि तनाव के लिये. हमको चाहिये कि पर्व त्योहार को शांति पूर्वक,तनाव मुक्त होकर मनाना चाहिये. तभी त्योहार का असली आनन्द मिलता है. थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने कहा कि सभी गांव घर के जुलूस अपने पुराने निर्धारित मार्गों से होकर ही गुजरेगी कहीं पर भी कोई नया मार्ग तय नहीं किया गया. त्योहार से पहले हमलोग सभी निर्धारित मार्गों का निरीक्षण करेंगे और जहां पर जो जरूरी होगा वो काम कराया जायेगा चाहे वह साफ सफाई का हो या गली मुहल्ले में रखे इट चिप्स बालू आदि उसे निर्धारित मार्गों से हटवाने का काम किया जायेगा, ताकि किसी भी धर्म के पर्व त्योहार में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. बैठक में विभिन्न महाबीर मंडल, सरहुल समिति व सदर सेक्रेटरी के द्वारा अपने अपने समाज के त्योहार के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर मुखिया बीरेंद्र महली, अर विंद उरांव,सुमन उरांव,पंचयत समिति सदस्य सुखमनी देवी,उप मुखिया पार्वती देवी,विशेश्वर प्रसाद दीन, विवेक प्रजापति,कृष्णा साहू,गौतम साहू,विकास उरांव,देवदत्त प्रजापति,परवीन साहू,बलराम साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है