14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोमा मुंडा की हत्या पर फूटा आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

सोमा मुंडा की हत्या पर फूटा आक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

लोहरदगा़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त लोहरदगा को जिला राजी पड़हा के बेल लक्ष्मी नारायण भगत एवं आदिवासी समन्वय समिति लोहरदगा के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद उरांव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि खूंटी में दिनदहाड़े एदेल सांगा पड़हा राजा व झारखंड आंदोलनकारी सोमा मुंडा की हत्या अपराधियों ने कर दी. सोमा मुंडा ईमानदार व्यक्ति थे और दिन-रात समाज सेवा में लगे रहते थे. सोमा मुंडा के परिवार को एक करोड़ रुपये और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये. कहा गया कि हेमंत सोरेन सरकार में माफिया और गुंडों का राज है. कानून व्यवस्था फेल है पुलिस प्रशासन अपराधियों और माफियाओं के कुकर्मों का तमाशा देखते रहती है. 31 दिसंबर 2025 को लोहरदगा निवासी हेमंत भगत सब इंस्पेक्टर, दुमका में ड्यूटी में तैनात थे. उन्हें अपराधियों ने स्कार्पियो से कुचल डाला. पूर्व में रुपा तिर्की थाना प्रभारी साहेबगंज, संध्या रानी टोपनो दारोगा की हत्या अपराधियों द्वारा किया गया. अनमोल कच्छप दारोगा आदि बहुत उदाहरण है. कहा गया कि अबुआ सरकार में आदिवासी अगुवा की हत्या की जितनी भी निंदा की जाये कम है. ऐसे घृणित कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों पर ठोस कानूनी कार्रवाई करते हुए कड़ी सजा दी जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में पड़हा बेल लक्ष्मी नारायण भगत, अरविंद उरांव सामाजिक कार्यकर्ता, मुकेश कुमार संरक्षक एसीएस, जगदीप भगत पूर्व अध्यक्ष आदिवासी छात्र संघ, शिवा उरांव, अजय उरांव, गोविंद उरांव, दिनदयाल भगत, बैजू उरांव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel