9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

सेन्हा़ सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये़ जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या बीआर 14 जी 9435 (बॉक्साइट) को चालक भड़गांव के समीप सड़क किनारे खड़ा कर दिया था़ इसी दौरान जमीर अंसारी, जो पुसो थाना क्षेत्र के लरंगो साप्ताहिक बाजार से ऑटो में लौट रहे थे, उनका ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया़ इस हादसे में कोरांबे निवासी स्व नसरुद्दीन अंसारी के 48 वर्षीय पुत्र असलम अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी़ वहीं, ऑटो चालक जमीर अंसारी और जोगना निवासी अनिता देवी घायल हो गये़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया़ थाना प्रभारी वारिश हुसैन ने बताया कि ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. किसानों को मिली हथियों से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति

कैरो़ प्रखंड के चाल्हो, महुवरी और टाटी गांव के किसानों की फसल और घरों को तीन महीने पहले हाथियों के झुंड ने नुकसान पहुंचाया था. क्षतिपूर्ति के लिए किसानों ने वन विभाग को आवेदन दिया था. वन विभाग ने जांच के बाद रविवार को किसान मंती उरांव, रामकुमारी उरांव, ननकी उरांव और मुकुंद लोहरा को चेक प्रदान किया. इस अवसर पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि जब भी हाथियों का झुंड आपके गांव के पास आये तो सावधान रहें और झुंड के करीब न जाएं. साथ ही वन विभाग और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गयी. इस मौके पर वनपाल विपिन टोप्पो, पंकज सिंह, वाचर रिजवान अंसारी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel