21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोई भी परीक्षा योग्यता को परिभाषित नहीं कर सकती : डॉ ताराचंद

नगर भवन में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

नगर भवन में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कहा कि कोई भी परीक्षा लोगों की सफलता या असफलता को परिभाषित नहीं कर सकती है. हर आदमी अपने आप में अद्भूत है. असफलताएं जीवन का हिस्सा है. आप फिर से अपनी कमी का आकलन करते हुए बार-बार प्रयास कीजिए सफलता जरूर आपके कदम चूमेगी. बादल छटने के बाद फिर से तारों की रोशनी बिखरती है उक्त बातें उपायुक्त डॉ ताराचंद ने मंगलवार को नगर भवन में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कैरियर काउंसलिंग में बतौर मुख्य अतिथि कही. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी. जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं : उपायुक्त ने बॉलीवुड फिल्म मांझी के किरदार दशरथ मांझी द्वारा अकेले पहाड़ को काटकर रास्ते बनाने की अपनी दृढ़संकल्प का उदाहरण देते हुए कहा कि जबतक तोड़ेंगे नहीं, तबतक छोड़ेंगे नहीं. उपायुक्त ने कहा कि इसी तरह का संकल्प छात्र-छात्राएं भी अपने जीवन में लें. जीवन में ली गयी संकल्प को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करें. आप जितनी मेहनत करेंगे अपने लक्ष्य की ओर स्वयं को उतना ही नजदीक पायेंगे. आप स्वयं को सिद्ध करें. जब आप पूरे मन से और मेहनत से किसी कार्य को सिद्ध करने में लग जाते हैं तो सभी चीजें आपके अनुकूल हो जाती है. अपनी रूचि के अनुसार ही कैरियर का चयन करें : उपविकास आयुक्त उपविकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि अपने जीवन में अपनी रूचि के अनुसार ही कैरियर का चयन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है. कार्यक्रम में उपनिर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर ने कॉमर्स के क्षेत्र में कैरियर,अंचल अधिकारी भंडरा दुर्गा कुमार ने स्मार्टफोन के दुरुपयोग को रोकने और इसके बेहतर इस्तेमाल की जानकारी दी़ जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी आकाश सिंह ने आइटी के क्षेत्र में भविष्य की जानकारी साझा की. होमी के भाभा कोचिंग संस्थान की शिक्षिका दीक्षा ने भी बारहवीं उत्तीर्ण के बाद कैरियर की जानकारी दी. कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलायी. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, एनडीसी अभिनीत सूरज सहित काफी संख्या में 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel