कैरो़ लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड मुख्यालय में आज तक किसी भी बैंक का एटीएम उपलब्ध नहीं है. जिसके कारण खाताधारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. करीब 44 हजार की आबादी वाले इस प्रखंड में केवल दो बैंक हैं. जहां प्रतिदिन दूर-दराज से लोग जमा-निकासी के लिए आते हैं. लेकिन सुविधा के लिए एक भी एटीएम नहीं होने से ग्रामीणों को कई बार दिनभर मशक्कत करनी पड़ती है. बैंक ऑफ इंडिया शाखा में वर्ष 2015-16 में एक एटीएम लगाया गया था. करीब पांच से सात महीने तक उसका संचालन भी हुआ. लेकिन तकनीकी खराबी का हवाला देकर विभाग ने एटीएम हटा लिया. उस समय ग्रामीणों ने विरोध भी किया था. विभाग ने आश्वासन दिया था कि खराबी ठीक कर पुनः एटीएम लगाया जायेगा. मगर सात-आठ साल बीत जाने के बाद भी आज तक एटीएम नहीं लगाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि हाई टेक्नोलॉजी के इस दौर में कैरो प्रखंड मुख्यालय जैसे बड़े इलाके में एटीएम का अभाव दुर्भाग्यपूर्ण है. नतीजतन खाताधारकों को हर दिन लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता है. लोहरदगा में दिशा की बैठक आज
लोहरदगा. सांसद सुखदेव भगत 28 अगस्त को सुबह 11 बजे लोहरदगा जिला परिषद के सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भाग लेंगे़ उक्त जानकारी सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू ने दी. बैठक में सांसद पिछले बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा करेंगे़ साथ ही समस्याओं के निदान का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

