फोटो. शहर में सडकों मे लगा जाम लोहरदगा. शहर में बाइपास सड़क का निर्माण वर्षों से लंबित है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. भारी वाहनों की आवाजाही मुख्य मार्गों से होने के कारण न केवल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, बल्कि जाम की समस्या भी गंभीर होती जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइपास सड़क की योजना कई साल पहले बनी थी, लेकिन निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. जनता का आरोप है कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं. बैठकों में निर्देश दिये जाते हैं, लेकिन पथ निर्माण विभाग और ठेकेदार उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. निर्माण का ठेका विजय कुमार साहू को दिया गया था, जिन्होंने काम शुरू कर बीच में ही बंद कर दिया. लोगों का मानना है कि यदि प्रशासन इच्छाशक्ति दिखाये, तो निर्धारित समय सीमा में सड़क बन सकती है. शहर के बीच से गुजरते ट्रक और बसों के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई लोग दुर्घटनाओं में घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन मौन है. लोगों ने मांग की है कि बाइपास सड़क निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाये, ताकि जानमाल की हानि रोकी जा सके और शहरवासियों को राहत मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

