लोहरदगा. नारी सम्मान ग्रुप लोहरदगा की सभी महिलाओं ने गुरुकुल के शांति आश्रम में ब्रह्मचर्यों के साथ बांग्ला नव वर्ष पहला वैशाख एक अलग अंदाज में मनाया. कहा गया कि गुरुकुल आश्रम में अनाथ निर्धन और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चे वैदिक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ये अपने माता-पिता से दूर रहते हैं. इसलिए मां के रूप में नारी सम्मान ग्रुप की महिलाओं ने गुरुकुल के ब्रह्मचारियों के बीच स्नेह बांटा. मौके पर गुरुकुल के आचार्य शरद चंद्र आर्य ने सभी नारी सम्मान ग्रुप की माता को हृदयपूर्वक वंदन एवं बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर आचार्य को ग्रुप की अध्यक्ष रचना राय एवं ग्रुप की सभी महिलाओं ने मोमेटो देकर सम्मानित किया. पहला वैशाख बंगाली समुदाय का नव वर्ष है. इस दिन लोग नये साल की शुरुआत को खुशी से मनाते हैं और नए कामों की शुरुआत करते हैं और उम्मीद करते हैं की सपने उनके पूर्ण हो यह एक ऐसा दिन है, जो सभी पारंपरिक भोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं. मौके पर महिलाओं ने ब्रह्मचारियों के बीच नव वर्ष के उपलक्ष में उन्हें मिठाई, टाॅफी ,बिस्किट, सत्तू ,फल इत्यादि जलपान कराया गया. इस अवसर पर आचार्य अर्जुन आर्य ग्रुप के अध्यक्ष रचना राय ,अर्चना गुप्ता,मंजू सोनी , संगीता प्रजापति, नीलम देवी, पूनम गुप्ता, अनीता गुप्ता, संगीता गुप्ता, वैष्णवी कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

