सेन्हा. नंदलाल प्लस टू उच्च विद्यालय अरु के विद्यार्थियों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा विद्यालय परिसर से शुरू होकर अरु गांव और अरु चौक होते हुए वापस विद्यालय पहुंच संपन्न हुई. प्राचार्या सीमा नैंसी लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया और कहा कि देश की आजादी के लिए वीर-वीरांगनाओं ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया था, जिनके बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए. यात्रा में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, वंदे मातरम और स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाए. इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीणों में देशभक्ति की भावना जागृत करना था. मौके पर सुरेश बाड़ा, कंचन कुमारी, बेंजामिन मिंज, ममता कुमारी, विक्रम महतो, सजदुल्लाह अंसारी, अनिल उरांव, सौरभ केशरी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

