कुड़ू. नेशनल हाईवे 39 कुड़ू के नावां टोली से लातेहार के उदयपुरा तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में कुड़ू मौजा के जिन रैयतों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, वैसे रैयतों के पास बैंककर्मी बनकर रैयतों से जमीन का पेपर,चेक, मोबाइल नम्बर तथा फोन का ओटीपी मांगा जा रहा है. शनिवार को आधा दर्जन रैयत सीओ मधुश्री मिश्रा से मिलने पहुंचे तथा लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. बताया जाता है कि नेशनल हाइवे 39 कुड़ू से लातेहार के उदयपुरा तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए कुड़ू मौजा के नावाटोली, कुड़ू, जामुन टोला तथा अन्य स्थानों का जमीन अधिग्रहण करने की प्रक्रिया चल रही है. अंचल कार्यालय, एनएचएआइ तथा जिला भू अर्जन कार्यालय द्धारा अधिग्रहित होने वाले जमीन के रैयतों से जमीन के पेपर तथा अन्य कागजात जमा कराया जा रहा है. इसकी जानकारी जालसाजों को हो गयी है. जालसाज तथा साइबर ठग जमीन रैयतों फे ठगी को लेकर एक से बढ़कर एक हथकंडा अपना रहे हैं. दो दिन से कुड़ू नावाटोली के रैयतों सोमरा उरांव, तेम्बू उरांव,संतोष उरांव, पार्वती उरांव तथा अन्य के पास बैंककर्मी बनकर फोन करते हुए जमीन का पेपर तथा चेक मांगा जा रहा है. साथ ही अधिग्रहित होने वाले जमीन को दिखाते हुए फोटो खींचा जा रहा है. फोनकर्ता खुद को बैंक का बड़ा अधिकारी बताते हुए रैयतों को धमका रहा है कि जमीन के पास फोटो नहीं खींचाने, चेक नहीं देने तथा मोबाइल में आने वाले ओटीपी नहीं बताने पर पैसा नहीं आयेगा. इतना ही नहीं फोनकर्ता ने कहा कि लिस्ट में नाम है, लेकिन चेक नहीं देने पर दूसरा खाता में पैसा चला जायेगा तथा आपको पैसा नहीं मिलेगा. कहा जा रहा है. शनिवार को सभी रैयत अंचल कार्यालय पहुंचे तथा सीओ मधुश्री मिश्रा को लिखित आवेदन देकर इंसाफ तथा फोन करने वाले पर कार्रवाई की मांग किया. सीओ ने मामले की जानकारी कुड़ू पुलिस को दी. अंचल कार्यालय, जिला भू अर्जन कार्यालय तथा एनएचएआइ किसी भी रैयत को ना तो फोन कर रहा है, ना ही किसी रैयत कै घर कोई सरकारी कर्मी जा रहा है. रैयत किसी भी कीमत पर अपनी निजी जानकारी मोबाइल नंबर, ओटीपी, जमीन का कागज तथा चेक नहीं दे. साइबर ठगों पर कार्रवाई के लिए कुड़ू पुलिस को सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है