कैरो़. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ ने केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में जनसेवक और पंचायत सहायकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में निर्गत प्रधानमंत्री आवास एवं अबुवा आवास निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाये. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें मनरेगा के तहत मिलने वाली राशि उनके खातों में भेजी जाये और योजना का अभिलेख बंद किया जाये. साथ ही जिन लाभुकों ने किस्त प्राप्त करने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उन्हें नोटिस देकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

