10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा कमेटी विस्तार को लेकर हुई बैठक

अखिल भारतवर्ष चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के चुनाव के बाद बैठक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा के अध्यक्षता में हुई.

फोटो बैठक में शामिल समाज के लोग लोहरदगा. अखिल भारतवर्ष चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के चुनाव के बाद बैठक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा के अध्यक्षता में हुई. जिसमें कमेटी विस्तार को लेकर चर्चा की गई .मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि समाज के सभी तबकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. गांव से लेकर शहर तक सभी को नई जिला समिति में जगह दी जायेगी. समाज को सुदृढ़ करने के लिए सभी को दायित्व लेते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी होगी. बैठक में जिला कमेटी के विस्तार के लिए सुझाव मांगे गये, उन पर मंथन किया जायेगा और आगे कार्य किया जायेगा. सचिव प्रदीप नारायण सिंह ने कहा कि समाज को एकजुट करना हमारी प्राथमिकता होगी. चुनाव से समाज ने एक नई मिसाल पेश की है. हम सभी लोग मिलकर चंद्रवंशी समाज को लोहरदगा में एक मिसाल के रूप में पेश करेंगे. कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर बर्मा ने कहा की किसी भी संगठन को चलाने के लिए कोष की आवश्यकता होती है, और उससे भी अधिक कोष की पारदर्शिता संगठन की जान होती है. बैठक में मीडिया प्रभारी सागर वर्मा को बनाया गया है. मौके पर उमेश वर्मा, रिंकू वर्मा, सागर वर्मा, दीपक बर्मा, उमेश राम वर्मा, सुबोध वर्मा ,सूरज कुमार वर्मा, प्रकाश वर्मा सचिन वर्मा, अशोक वर्मा, अरुण वर्मा, नवल वर्मा ,शंकर वर्मा ,कृष्ण वर्मा, प्रेम वर्मा, परमेश्वर वर्मा ,धनंजय कुमार वर्मा, अवधेश वर्मा, सोनू वर्मा, राजेंद्र कुमार उर्फ रंजू, बाल कृष्ण कुमार, संजय वर्मा, अनिरुद्ध राम वर्मा, शशि वर्मा, अरविंद वर्मा, सचिन वर्मा, प्रकाश वर्मा, कमलेश वर्मा, कमलेश राम वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel