26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली को लेकर सामग्री का वितरण किया गया

शहरी क्षेत्र में संचालित नारी सम्मान ग्रुप ने अपने नाम को सार्थक करते हुए असहाय और जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों को सम्मानित जीवन व्यक्ति करने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है

फोटो कार्यक्रम में शामिल महिलाएं लोहरदगा. शहरी क्षेत्र में संचालित नारी सम्मान ग्रुप ने अपने नाम को सार्थक करते हुए असहाय और जरूरतमंद ग्रामीण बच्चों को सम्मानित जीवन व्यक्ति करने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में इस ग्रुप की महिलाओं द्वारा सदर प्रखंड के कुटुमू गांव में गरीब और आसक्त बच्चों एवं बच्चियों के बीच रंग , गुलाल , पिचकारी, मुखौटा एवं मिठाई का वितरण किया. मौके पर कहा गया कि होली प्रेम एवं खुशियों का प्रतीक है. होली सनातन संस्कृति के प्रेम की पहचान और खुशियों का पर्व है. गरीब बच्चों की एक अलग ही लालसा होती है जो देखने को मिलती है. बच्चों के साथ समय बीता कर उनके चेहरे में खुशी एवं मुस्कान लाने का प्रयास किया. इससे सभी बच्चे बहुत खुश एवं उत्साहित नजर आये. हम सभी सदस्यों ने यह प्रयास किया और सभी मिलकर यह कार्य किया जो उनके चेहरे पर मुस्कान लायी जा सके. इस अवसर पर नारी सम्मान की रचना रॉय, अर्चना गुप्ता, रिमझिम पांडे, मंजू सोनी, मुक्ता पांडे, संगीता गुप्ता, रचना पाठक, नीलम देवी एवं गांव की महिलाएं सहित अन्य उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें