लोहरदगा. जिले में अलविदा जुमे की नमाज के बाद ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह देखा जा रहा है. ईद की बाजार सज गयी है. सोमवार बाजार, भट्टी रोड, बगरू रोड में शाम होते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. इसके अलावा मुस्लिम बहुल इलाके में रोजेदारों में उत्साह देखा जा रहा है. ईद के त्योहार को लेकर सेवई, इत्र, टोपी, जूता चप्पल, कपड़े, फल श्रृंगार महिला प्रसाधन की सामग्री की दुकानों में खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है. ईद के मौके पर सेवई की मांग बढ़ जाती है. इसको देखते हुए दुकानदारों ने बेहतर स्टॉक किया है. सेवई के अलावा विभिन्न किस्म की टोपी एवं विभिन्न प्रकार के ईत्र भी दुकानदारों ने स्टॉक किया है. शहरी बाजार में कोलकाता, पटना, रांची, राउरकेला, गया की सेवई उपलब्ध है. इसके अलावा हल्दीराम प्रभु जी कंपनी की सेवई उपलब्ध है. दुकानदार से पूछने पर बताया कि प्रभु की सेवई जो गिफ्ट किया जाता है उसकी कीमत 400 रुपए से लेकर 1200 रु प्रति किलो है. इसी तरह राउरकेला सेवई 120 से 130 रु, पटना सेवई 120 से लेकर 140 रूपया, कोलकाता सेवई 140 रूपया से लेकर 150 रु, रांची सेवई 90 रुपया से लेकर 120 रु प्रति किलो कि दर से उपलब्ध है. ईद के त्यौहार को लेकर टोपी, इत्र की खरीदारी भी जोरों पर है. शहर के बाजार में रोजेदारों के लिए कपड़ों से लेकर टोपी इत्र की व्यवस्था दुकानदारों द्वारा की गई है. दुकानदारों का कहना है कि ईद की खरीदारी के लिए जिले वासियों को जिले से बाहर जाना जरूरी नहीं है. इधर टोपी, इत्र, लूंगी की खरीदारी में लोग जुटे हुए हैं. शहरी बाजार में हर तब के खरीदारों को ध्यान में रखकर समान स्टॉप किया गया है. ईद के मौके पर उपयोग में लाया जाने वाला टोपी की विभिन्न किस्म उपलब्ध है. दुकानदारों ने बताया कि ईद के मौके पर अतर टोपी, हजारे सोत ,व्हाइट मूस, जेदान क्लासिक, केसर चंदन, सनाया किस्म की टोपी उपलब्ध है. इस रेंज की टोपियां 60 रु से लेकर800 रु तक में बिकती है. वहीं स्टोन कैप, मामा कैप, बरकाती टोपी 100 से लेकर 300 रु में बेची जा रही है. ईद के मौके पर उपयोग किया जाने वाला चंद लूंगी, गुलाब लूंगी, बांग्लादेशी, साउथ लूंगी उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है