सेन्हा़ प्रखंड की मुर्की तोड़ार पंचायत अंतर्गत मुर्की ग्राम में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) की ओर से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. झालसा रांची के निर्देशानुसार, डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा और सचिव राजेश कुमार के मार्गदर्शन में ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया गया. अभियान के दौरान पारा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) पुनु देवी और प्रियांशु यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मनुष्य की शारीरिक और मानसिक स्थिति पर घातक प्रभाव डालता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आज के दौर में नशा एक अभिशाप बन चुका है, जिससे सामाजिक ताना-बाना बिखर रहा है. नशे की लत के कारण परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, जिसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य पर पड़ रहा है. साथ ही, समाज में बढ़ते अपराधों का एक मुख्य कारण नशा ही है. बच्चों ने निबंध के माध्यम से दिखायी प्रतिभा : जागरूकता अभियान के तहत गांव के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने अपनी लेखनी के माध्यम से नशे के विरुद्ध कड़ा संदेश दिया. प्रतियोगिता में सुशांती कुमारी, रूपम महतो, प्रेम उरांव, राज महतो, अल्पना मुंडा, निराली कुमारी, सरोज महतो और दिव्या कुमारी ने भाग लिया. मौके पर गांव के महिला-पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

