लोहरदगा़ अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा झारखंड प्रदेश का चुनाव संवैधानिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पूरे प्रदेश में गुप्त मतदान के द्वारा संपन्न हुआ. पूरे प्रदेश को 10 सेक्टर में बांटा गया था़ जहां समाज के कार्यकर्ताओं ने पूरी चुनावी प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संपन्न कराया. लोहरदगा में केतकी पैलेस, पलामू में पलामू क्लब, हजारीबाग के चौपारण बिगहा चंद्रवंशी भवन, कोडरमा, गोड्डा, रामगढ़, धनबाद सहित कई मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक आजाद की उपस्थिति में राष्ट्रीय चुनाव आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, झारखंड प्रदेश चुनाव प्रभारी सुबोध कुमार व राजेंद्र चंद्रवंशी, रांची जिला के चुनाव प्रभारी प्रेम वर्मा ने संयुक्त रूप से चुनाव परिणाम की घोषणा की. जिसमें सर्वाधिक मत लाकर प्रदेश अध्यक्ष पद पर लोहरदगा निवासी किशोर कुमार वर्मा और प्रदेश युवा अध्यक्ष पद पर धनबाद जिला निवासी आकाश रवानी विजयी घोषित किये गये. मौके पर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक आजाद ने कहा कि किशोर कुमार वर्मा एक सुलझे और जिम्मेदारी व्यक्ति हैं. इन्होंने कई जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. झारखंड प्रदेश में समाज को एक नई दिशा देकर समाज को मजबूती प्रदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

