35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोहरदगा : मंदिरों में चोरी करने के 2 आरोपी सहित 3 गिरफ्तार, सभी को पुलिस ने जेल भेजा

Lohardaga Crime News: लोहरदगा शहर के मंदिरों में चोरी के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें 2 चोर हैं और एक चोरी का सामान खरीदने वाला.

Lohardaga Crime News: लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र में मंदिरों में चोरी करने के 2 आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. 2 आरोपियों के अलावा एक उस शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो चोरी करने वालों के चोरी के सामान खरीदता था.

हनुमान मंदिर का ताला काटकर अपराधियों ने की थी चोरी

पुलिस ने बताया कि लोहरदगा थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर का ताला काटकर अज्ञात अपराधकर्मियों ने चोरी की थी. चोर मंदिर में रखे गोदरेज से पीतल का परात, थाली, चांदी का मुकुट, पीतल की घंटी एवं 13,500 रुपए दानपेटी से ले उड़े थे.

सिद्धिदातृ दुर्गा मंदिर से दान पेटी का भी ताला तोड़कर हुई थी चोरी

पुलिस ने बताया कि वीर शिवाजी चौक के समीप सिद्धिदातृ दुर्गा मंदिर दान पेटी का ताला तोड़कर पैसे एवं बर्तन की चोरी करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा चोरी के सामान खरीदने वाले को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया.

लोहरदगा सदर थाना प्रभारी ने एसपी के निर्देश पर की कार्रवाई

लोहरदगा सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में स्थित दोनों मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद एसपी हरीश बिन जमां ने एक टीम का गठन किया था.

Also Read : रांची के एदलहातू मंदिर सहित बरियातू में चोरी की पांच घटनाओं में शामिल दो युवक गिरफ्तार

सीसीटीवी के फुटेज से चोरों तक पहुंचने में पुलिस को मिली मदद

थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में बनी टीम ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों से फुटेज देखे और इन कांडों में संलिप्त अपराधकर्मियों की हुलिया का पता किया. इसके बाद उनकी गतिविधियों का सत्यापन करने पर पाया कि हाल में जेल से रिहा हुए अपराधकर्मी राजा उरांव (30) पिता सुमन उरांव ग्राम बेठठ चिगलाटोली, थाना बगड़ू एवं एक अन्य की गतिविधि संदेहास्पद है.

पुलिस ने सबसे पहले राजा उरांव को किया गिरफ्तार

छापेमारी दल को प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के बाद राजा उरांव को गिरफ्तार किया गया. राजा उरांव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि अपने सहयोगी के साथ मिलकर दोनों मंदिरों राणा चौक स्थित हनुमान मंदिर एवं वीर शिवाजी चौक स्थित सिद्धिदातृ दुर्गा मंदिर में चोरी की.

Lohardaga Mandir Chori News 1
रियाजत हुसैन के घर से बरामद सामान. प्रभात खबर.

मंदिर से चोरी के सामान रियाजत हुसैन के घर से हुए बरामद

राजा उरांव ने पुलिस को यह भी बताया कि चोरी के सामानों को वह कबाड़ी रियाजत हुसैन (36) पिता मो एहसान, घर न्यूरोड लोहरदगा के पास बेच दिया. इसके बाद रियाजत हुसैन के घर छापमारी कर मंदिरों से चोरी गये सामानों को बरामद कर लिया.

Also Read : लोहरदगा के शहरी क्षेत्र के दो मंदिर में चोरी

कार्तिक उरांव को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में लिप्त राजा उरांव और रियाजत हुसैन को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है. कांड में संलिप्त कार्तिक उरांव पिता लालदेव उरांव दुपट्टा चौक को भी गिरफ्तार किया गया है.

राजा उरांव की निशानदेही पर रियाजत के घर से मिले ये सामान

थाना प्रभारी ने बताया कि अप्राथमिकी अभियुक्त राजा उरांव की निशानदेही पर रियाजत हुसैन के घर से पीतल का एक बड़ा परात, पीतल के 2 छोटे गमले, पीतल का एक बड़ा कलश, पीतल का एक छोटा कलश, पीतल का छोटा लोटा, पीतल का एक छोटा कमंडल, पीतल का छोटा लोटा, पीतल का छोटा तसला, पीतल का छोटा घंटा और तांबे का एक छोटा लोटा बरामद हुआ.

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

  • राजा उरांव (30), पिता- सुमन उरांव, ग्राम- बेठर चिगलाटोली, थाना-किस्को, जिला-लोहरदगा
  • रियाजत हुसैन (36), पिता- मो एहसान, न्यूरोड, थाना+जिला- लोहरदगा
  • कार्तिक उरांव (24), पिता मालदेव उरांव, साकिन केरार, थाना पेशरार, जिला लोहरदगा (वर्तमान ब्ह्मणडीहा दुप्पटा चौक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें