11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा ललित नारायण स्टेडियम के दिन फिरे, 2.50 करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार

लोहरदगा में खेलकूद की एक अलग पहचान थी. शिव प्रसाद साहू के परिवार के लोगों के सहयोग से एक से बढ़ कर एक आयोजन किये जाते रहे हैं. लेकिन इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार के नाम पर एक जनप्रतिनिधि के लोगों ने बड़ा घोटाला किया. जीर्णोद्धार के साथ ही यहां की गैलरी ध्वस्त हो गयी. तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की ने जांच के बाद एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया.

लोहरदगा : लोहरदगा जिला की शान माना जाने वाला ललित नारायण स्टेडियम आज अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. 1982 में इस स्टेडियम का निर्माण तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के नाम पर किया गया था. यह स्टेडियम लोहरदगा शहर के बीचोंबीच है. यहां प्रति वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया जाता रहा है. पूरे देश से खिलाड़ी यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आते थे.

लोहरदगा में खेलकूद की एक अलग पहचान थी. शिव प्रसाद साहू के परिवार के लोगों के सहयोग से एक से बढ़ कर एक आयोजन किये जाते रहे हैं. लेकिन इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार के नाम पर एक जनप्रतिनिधि के लोगों ने बड़ा घोटाला किया. जीर्णोद्धार के साथ ही यहां की गैलरी ध्वस्त हो गयी. तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की ने जांच के बाद एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया.

मामला लटक गया. वर्षों तक लोग इसके जीर्णोद्धार की राह देखते रहे. खिलाड़ियों को काफी निराशा हुई. यहां की बदहाली देख कर लोग काफी परेशान रहे. यहां शहर का गंदा पानी जाने लगा. स्टेडियम खेत का रूप ले लिया. गेट, दरवाजे, खिड़की सभी टूट गये. लोगों की मांग पर राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने इसके जीर्णोद्धार के लिए ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत कराया. अब शीघ्र ही इसका कायाकल्प होगा. खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें