11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का संगम बना लोहरदगा

किस्को मोड़-शांति नगर देवस्थल मंदिर समिति द्वारा आयोजित 12वां वार्षिक उत्सव पूरे भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ.

लोहरदगा. किस्को मोड़-शांति नगर देवस्थल मंदिर समिति द्वारा आयोजित 12वां वार्षिक उत्सव पूरे भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह देवस्थल से निकली कलश यात्रा से हुई, जो शंख नदी से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई. मुख्य यजमान दीपक कुमार व उनकी धर्मपत्नी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवाशक्ति और श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा भगवान भोलेनाथ और माता रानी के जयघोषों के साथ मंदिर परिसर पहुंची, जहां विधिवत जलाभिषेक किया गया. इसके बाद आचार्य सूरज मिश्र के नेतृत्व में पूजन संपन्न हुआ. पूरा वातावरण मंत्रोच्चार और भक्तिरस में डूबा नजर आया. कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के बाद 12 घंटे का अखंड हरि कीर्तन प्रारंभ हुआ, जिसमें कीर्तन मंडलियों और नारियों ने संयुक्त रूप से हरे राम, हरे कृष्ण के भजन गाकर सभी को भावविभोर कर दिया. दोपहर दो बजे भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस आयोजन में लोहरदगा पुलिस प्रशासन, मंदिर समिति, मातृशक्ति, युवाशक्ति सहित कुटमू, पतराटोली, ब्लॉक कॉलोनी, आदर्श नगर और आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel