लोहरदगा. ग्राम स्वराज संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता व ब्लॉक कॉलोनी निवासी नंदलाल प्रसाद (नंदे जी) का निधन रात 11 बजे इलाज के दौरान आर्मी अस्पताल लखनऊ में हो गया. उनके निधन से संस्थान में शोक की लहर दौड़ गई. संस्थान परिसर में शोक सभा कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. सचिव चंद्रपति यादव सहित कई सदस्यों ने उनके सरल स्वभाव व सेवाभाव को याद किया. मौके पर यासीन अंसारी, केशव पाठक, विक्रम कुमार, धनेश राम गोप, गणेश कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

