21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है : बाबूलाल मरांडी

झारखंड सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है : बाबूलाल मरांडी

किस्को़ भारतीय जनता पार्टी ने प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मुंडा की अध्यक्षता में हिसरी पंचायत के मेरले गांव में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और पट्टा पहनाकर किया गया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में देशहित में कई कार्य किये हैं. वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए देश के हर वर्ग के मेहनत और योगदान की आवश्यकता है. उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान राम ने सभी वर्गों और जीव-जंतुओं को संगठित कर लंका विजय प्राप्त की थी. उसी तरह विकसित भारत भी सभी के सहयोग से ही संभव है. उन्होंने लोगों से स्वदेशी अपनाने और भारत में बने उत्पादों को खरीदने की अपील की. कहा कि विदेशी वस्तुओं के उपयोग से विकसित भारत की कल्पना अधूरी रहेगी. स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री बढ़ेगी तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. कोयला और बालू की चोरी कराने में सरकार लगी है : उन्होंने झारखंड सरकार पर कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, रोजगार, स्वास्थ्य और योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई आरोप लगाये. कहा कि पिछले छह वर्षों में राज्य में अपराध, चोरी, लूट और अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं. पुलिस अपराध रोकने के बजाय आवास निर्माण में उपयोग होने वाले बालू की जब्ती में लगी है और अवैध वसूली हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला और बालू की चोरी कराने में सरकार लगी हुई है और जनता असुरक्षित है. मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल है. कई विभागों में पद खाली पड़े हैं. उत्पाद विभाग की दौड़ में अभ्यर्थियों की मौत की जांच ठंडे बस्ते में है. फसल नुकसान का मुआवजा अब तक किसानों को नहीं मिला है. सरकार हर वर्ग को ठगने का काम कर रही है, जबकि केंद्र की कई योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया गया है और उन्हें वोट देने का अधिकार भी प्राप्त है. इसे रोकने के लिए एसआइआर प्रक्रिया चलायी जा रही है, जिससे घुसपैठिये भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का नाम नहीं काटा जा रहा है, केवल बाहर से आये लोगों की पहचान की जा रही है. स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया : कार्यक्रम के अंत में स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया गया और संकल्प पत्र भरकर लोगों से जमा कराया गया. मौके पर अन्य अतिथियों ने भी एसआइआर के लाभ और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मुंडा, भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मण उरांव, अरविंद पाठक, सुरेश बैठा, पवन तिग्गा, राजकुमार वर्मा, जगरनाथ राम, बबलू प्रजापति व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel