लोहरदगा. मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय लोहरदगा में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर समरसता खिचड़ी एवं पतंगबाजी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुई. कार्यक्रम का मंच संचालन अनन्या गोयल एवं रीतू कुमारी ने किया. अतिथि परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार दास द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्वत परिषद के डॉ. शशि कुमार गुप्ता ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें जीवन में निरंतर प्रगति करने, सफलता के शिखर तक पहुंचने तथा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की प्रेरणा देता है. बीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ लोहरा उरांव ने कहा कि हमें पतंग की भांति ऊंचाइयों तक अवश्य पहुंचना चाहिए, परंतु इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि हमारी उन्नति से किसी अन्य की प्रगति में बाधा न आये. पतंगबाजी प्रतियोगिता में भैया प्रेमचंद उरांव ने प्रथम स्थान एवं करण कुजूर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका का भी विमोचन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें जातिवाद एवं भेदभाव को त्यागकर समरसता, एकता और सौहार्द के साथ जीवन जीने की सीख देता है. कार्यक्रम में बीएस कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. लोहरा उरांव, वर्तमान प्राचार्य शशि गुप्ता, डॉ. कुमुद कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के सचिव अजय प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद राय, डॉ. पूनम मिश्रा, मातृ भारती की अध्यक्ष राखी देवी, सदस्य सुरेखा एवं दसमनी देवी, पूर्व आचार्य प्रीति कुमारी गुप्ता सहित आचार्य-दीदी, कर्मचारीगण तथा सभी भैया-बहन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

